IPL 2023 LIVE Streaming: अब फ्री में उठा सकेंगे आईपीएल मैचों का लुत्फ, यहां जानिए कैसे
IPL 2023 LIVE Streaming: आईपीएल के 16वें सीज़न को आप फ्री में देख पाएंगे. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप आईपीएल 2023 का फ्री में लुत्फ उठा पाएंगे.
![IPL 2023 LIVE Streaming: अब फ्री में उठा सकेंगे आईपीएल मैचों का लुत्फ, यहां जानिए कैसे IPL 2023 LIVE Streaming: Know How can you see free live Streaming of 16th season of IPL IPL 2023 LIVE Streaming: अब फ्री में उठा सकेंगे आईपीएल मैचों का लुत्फ, यहां जानिए कैसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/c6ec51732afa42a5a76b429a0cfe48c41671767090229625_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023 LIVE Streaming: आईपीएल 2023 (IPL 2023) को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इस उत्साह को बढ़ाने के लिए एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, आईपीएल का अगला यानी 16वां सीज़न आप फ्री में ही देख पाएंगे. इससे पहले आपको आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए पैसे देने पड़ते थे, लेकिन अब अगले साल आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप फ्री में आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.
एक्सचेंज फॉर मीडिय की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो 2023 के आईपीएल की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. आईपीएल के 16वें सीज़न के लिए Viacom18 ने डिजिटल मीडिया राइट्स खरीदे थे. अब इसके बाद जियो आईपीएल को फ्री में स्ट्रीम करेगा. ये देखने वाली बात होगी. रिपोर्ट के अनुसार, जियो आईपीएल को एक नहीं पूरे 11 भाषाओं में स्ट्रीम करेगा. इसमें भोजपुरी, तमिल और बांगाली भाषा शामिल होगी. कहा जा रहा है कि स्पोर्ट्स 18 की ओर से यह फैसला लिया गया है. इस फैसले से आईपीएल की व्यूवरशिप 500 मिलियन तक पहुंच जाएगी.
मिनी ऑक्शन भी जियो सिनेमा पर हुआ लाइव स्ट्रीम
बीते 23 दिसंबर, 2022 को आईपीएल 2023 के लिए हुआ मिनी ऑक्शन भी जियो की ओर से ‘जियो सिनेमा’ पर फ्री में स्ट्रीम किया गया था. अब आईपीएल की स्ट्रीमिंग को लेकर बात कही जा रही है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग लोगों को कितना उत्साहित करेगी.
गौरतलब है कि इसी साल अगले पांच सालों के लिए आईपीएल के टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स की बोली लगी थी. दोनों ही राइट्स अलग-अलग कम्पनी ने खरीदे थे. दोनों राइट्स की कुल बोली 44,075 रुपए लगी थी. इसमें टीवी राइट्स 23,575 में बिके थे. जबकि, डिजिटल राइट्स के लिए 20,500 करोड़ की बोली लगी थी. टीवी के लिए स्टार स्पोर्ट्स और डिजिटल ने Viacom 18 ने यह राइट्स जीते थे.
ये भी पढे़ं...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)