Lucknow Super Giants: IPL 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की नई जर्सी सामने आ चुकी है. मंगलवार दोपहर को फ्रेंचाइजी मालिक संजीव गोयनका, बीसीसीआई सचिव जय शाह, टीम के मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान केएल राहुल ने इस नई जर्सी को लॉन्च किया. इस दौरान दीपक हुडा और जयदेव उनादकट भी इस इवेंट में मौजूद थे.
लखनऊ टीम की इस नई जर्सी का रंग अपनी पुरानी जर्सी से पूरी तरह अलग है. इस बार जर्सी को नीला रंग दिया गया है. यहां नारंगी और हरे रंग की पट्टियां भी मौजूद हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की ट्विटर हैंडल पर इस जर्सी से जुड़ी पूरी डिटेल दी गई है. यानी बताया गया है कि इस जर्सी को यह रंग और डिजाइन क्यों दी गई है.
LSG के मुताबिक, जर्सी को दिया गया नीला रंग टीम के लोगो से तो इंस्पायर है ही, साथ ही यह पिच के ऊपर दिख रहे नीले आसमान की भी याद दिलाता है. भारतीय टीम की जर्सी भी नीले रंग की ही होती है, ऐसे में बताया गया है कि यह भारतीय क्रिकेट का रंग है जो पूरे देश को जोड़ता है. जर्सी में दी गई ऑरेंज कलर की पट्टी को लखनऊ के लोगों की ताकत और साहस से जोड़कर बताया गया है. हरी पट्टी को फैशनेबल बताने के साथ-साथ इमोर्टिलिटी से जोड़कर भी दिखाया गया है.
पिछले साल ऐसा रहा था LSG का परफॉर्मेंस
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपने पिछले सीजन में लाजवाब खेल दिखाया था. इस टीम ने पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. हालांकि यह टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी.
यह भी पढ़ें...