Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 45वां मैच आज (3 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. इस मैच में लखनऊ की टीम अपना हिसाब बराबर करने उतरेगी. इसी सीजन में चेन्नई के विरुद्ध पहले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. एमएस धोनी की टीम यह मुकाबला जीतकर प्लेऑफ की रेस के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी. वहीं सीएसके को बड़े अंतर से हराकर लखनऊ का इरादा पॉइंट टेबल में पहला स्थान हासिल करने का होगा. दोनों ही टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनके बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी. आइए आपको इन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
काइल मेयर्स Vs मोईन अली: लखनऊ के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स आईपीएल में स्पिनर्स पर भारी पड़े हैं. इस सीजन में उन्होंने स्पिनर्स के विरुद्ध 175 के स्ट्राइक रेट से कूटे हैं. वह इस सत्र में दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कम से कम 75 रन बनाए हैं. लेकिन लखनऊ-चेन्नई मुकाबले में काइल मेयर्स और मोईन अली के बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी. मोईन और मेयर्स टी20 में तीन बार आमने-सामने हुए हैं. मोईन उन्हें तीनों मैच में आउट करने में सफल रहे.
अमित मिश्रा Vs अजिंक्य रहाणे: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स मैच में अमित मिश्रा और अजिंक्य रहाणे के बीच भी दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिलेगी. आईपीएल में जब कभी ये दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हुए हैं तो जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने मिली है. अमित मिश्रा और अजिंक्य रहाणे 10 बार एक दूसरे के सामने हुए हैं. इस दौरान अमित ने रहाणे को तीन बार आउट किया.
लखनऊ का जीत प्रतिशत सबसे कम: आईपीएल 2022 से लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स का जीत प्रतिशत सबसे कम (33.3%) रहा है. इस दौरान लखनऊ की टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए 12 में से 8 मैच हारे हैं.
धोनी के स्ट्राइकर रेट में इजाफा: धोनी ने इस सीजन में आखिरी ओवरों में खुद को बैक किया है. उन्होंने आक्रामक अंदाज में बैटिंग की है. उन्होंने इस सत्र में अब तक पांच पारियों में दो बार स्पिनर्स का सामना किया है. इससे पहले आईपीएल 2020, 2021, और 2022 में स्पिनर्स के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 93.50, 72.09 और 84.12 था. लेकिन आईपीएल 2023 में वह स्पिनर्स के खिलाफ 150 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रहे हैं.
जडेजा के स्ट्राइक रेट में सुधार: सीएसके के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि रवींद्र जडेजा ने इस बार स्पिनर्स के खिलाफ अपने स्ट्राइक रेट में सुधार किया है. इससे पहले साल 2020 में उनका स्ट्राइक रेट 80.55 था. वहीं 2021 में 63.41 रहा. जबकि 2022 में उन्होंने 83.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस सीजन में वह स्पिनर्स के खिलाफ 16 गेंद में 21 रन बना चुके हैं.
खर्चीले साबित हो रहे तुषार: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपाडें आईपीएल 2023 में शानदार गेंदबाजी की है. वह 9 मैच में अब तक सबसे ज्यादा 17 विकेट ले चुके हैं. लेकिन इस दौरान वह खर्चीले साबित हुए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 11.07 का रहा है.
यह भी पढ़ें...