Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 30वां लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस के बीच में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात की टीम से अफगानिस्तान के बाएं हाथ के चाइनामैन लेग स्पिनर नूर अहमद को आईपीएल में अपना डेब्यू करने का मौका मिला है. गुजरात टाइटंस की टीम ने नूर को तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह पर शामिल किया है.


नूर अहमद को उनकी डेब्यू कैप गुजरात टाइटंस टीम के उप-कप्तान राशिद खान ने मैच की शुरुआत होने से पहले दी. इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नूर को इससे पहले गुजरात की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया था.


उस मैच में नूर को पारी के 15वें ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिला था और उन्होंने आते ही राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया था. हालांकि इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.






साल 2022 के सीजन से गुजरात टीम का हिस्सा हैं नूर अहमद


साल 2022 में आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान नूर अहमद को गुजरात टाइटंस की टीम ने 30 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इसके बाद उन्हें पिछले सीजन में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था. नूर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की टीम के लिए साल 2022 जून में डेब्यू किया था जब उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला खेलने का मौका मिला था.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: हेनरिक क्लासेन की इस हरकत पर जड्डू को आया जमकर गुस्सा, कुछ इस अंदाज में निकाली भड़ास