LSG vs PBKS: पंजाब के लिए मैच विनिंग पारी खेल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने सिकंदर रज़ा, जानें किसे दिया सक्सेस का क्रेडिट
Sikandar Raza: लखनऊ और पंजाब के बीच खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने 2 विकेट से जीत अपने नाम की. पंजाब की इस जीत में बल्लेबाज़ सिकंदर रज़ा के अर्धशतक का अहम योगदान रहा.
Sikandar Raza Statement: पंजाब किंग्स ने IPL 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली. पंजाब ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हराकर यह जीत अपने नाम की. पिछले लगातार दो मैच गंवाने के बाद टीम को यह जीत मिली. लखनऊ ने में घरेलू मैदान पर यह मैच गंवाया. पहले बल्लेबाज़ी कर लखनऊ में 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की ओर से सिकंदर रज़ा ने 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली. उन्हें इस मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाज़ा गया. आइए जानते हैं कि मैच के बाद क्या कुछ बोले सिकंदर रज़ा.
इस बल्लेबाज़ को दिया मैच जिताने का क्रेडिट
मैच के बाद सिकंदर रज़ा ने कहा, “वाकई में अच्छा लग रहा है. जब में आउट हुआ, मेरे दिमाग कुछ राक्षस थे. शाहरुख को क्रेडिट. अर्धशतक बनाकर अच्छा लगा, लेकिन अगर हम हार गए होते तो मुझे इतना अच्छा नहीं लगता. यह बड़े स्टेजों में से एक है. आप यहां हैं और आप अच्छा करना चहाते हैं. मेरे दो साधारण गेम रहे जो मेरे दिमाग में थे. जितेश का विकेट काफी अहम था. अगर वह 6-8 गेंदों तक क्रीज पर रहते तो मैच खुद खत्म कर देते. लेकिन जिस तरह से शाहरुख आया और पहली गेंद पर छक्का लगाया, मुझे उस पर भरोसा था.”
क्या रहा मैच का हाल
इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसाल किया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. शाहरुख खान ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. इस टीम की इस जीत में नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आए सिकंदर रज़ा का बहुत बड़ा हाथ रहा. उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल टीम जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया.
ये भी पढ़ें...