(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LSG vs RCB: लखनऊ को हराकर प्लेऑफ की तरफ बढ़ी आरसीबी, इस खिलाड़ी के सिर पर सजी ओरेंज कैप
IPL 2023: टूर्नामेंट 43वां लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने 18 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाया.
IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में आरसीबी ने 18 रनों से जीत दर्ज कर ली. इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेलब में बदलाव देखने को मिला. आरसीबी नंबर छह से पांच पर आ गई. वहीं, नंबर दो पर मौजूद लखनऊ की टीम हार के बाद तीसरे नंबर पर खिसक गई. इसके अलावा, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक बार फिर ओरेंज कैप अपने नाम कर लिया.
प्लेऑफ की ओर बढ़ी आरसीबी
इस मैच में जीत दर्ज कर आरसीबी ने प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करने बाद आरसीबी 9 में से 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और -0.030 नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है. वहीं लखनऊ 9 में से 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और +0.639 नेट रनरेट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
फाफ डु प्लेसिस ने एक बार फिर अपने नाम किया ऑरेंज कैप
इस मैच आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेलिस ने 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 44 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के साथ एक बार फिर उन्होंने ओरेंज कैप अपने नाम कर लिया. डु प्लेसिस अब तक खेले गए 9 मैचों में 58.25 की औसत और 159.58 के स्ट्राइक रेट से 466 रन बना चुके हैं. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयसवाल ने शतक लगाकर ओरेंज कैप अपने सिर सजा लिया था.
प्वाइंट्स टेबल में ऐसा है बाकी टीमों का हाल
वहीं प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 12 प्वाइंट्स और +0.638 नेट रनरेट के साथ पहले, राजस्थान रॉयल्स 10 प्वाइंट्स और +0.800 नेट रनरेट के साथ दूसरे, लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे, चेन्नई सुपर किंग्स 10 प्वाइंट्स और +0.329 नेट रनरेट के साथ चौथे और आरसीबी पाचवें नबंर पर मौजूद है.
इसके अलावा पंजाब किंग्स 10 प्वाइंट्स और -0.447 नेट रनरेट के साथ छठे, मुंबई इंडियंस 8 प्वाइंट्स और -0.502 नेट रनरेट के साथ सातवें, कोलकाता नाइट राइडर्स 6 प्वाइंट्स और -0.147 नेट रनरेट के साथ आठवें, सनराजर्स हैदराबाद -0.577 नेट रनरेट के साथ नौवें और दिल्ली कैपिटल्स 4 प्वाइंट्स और -0.898 नेट रनरेट के साथ 10वें यानी आखिरी स्थान पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें...
LSG vs RCB: आरसीबी ने लखनऊ के साथ किया अपना हिसाब बराबर, लो स्कोरिंग मैच में दी 18 रनों से मात