Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में लखनऊ की टीम अपना विजयी सफर जारी रखना चाहेगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पलटवार करने के इरादे से उतरेगी. मैच के दौरान केएल राहुल और मोहम्मद सिराज के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. आईपीएल में केएल राहुल आरसीबी के बॉलर सिराज के आगे संघर्ष करते रहे हैं. 


केएल राहुल Vs मोहम्मद सिराज: आईपीएल 2023 में मोहम्मद सिराज पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. लेकिन लखनऊ की पारी का आगाज करने वाले केएल राहुल ने इस सीजन में काफी धीमी शुरुआत की है. लेकिन मोहम्मद सिराज के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 181 का है. यानी लखनऊ-बैंगलोर के बीच होने वाले मैच में इन दोनों खिलाड़ियों को बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है.  


स्पिन Vs फास्ट बॉलिंग: इकाना में पिछली 8 पारियों में तेज गेंदबाजों का औसत 3.8 विकेट रहा है. यहां पर तेज गेंदबाजों की अपेक्षा स्पिनर्स थोड़ा कारगर साबित होते हैं. इस मैदान पर स्पिनर्स की इकोनॉमी 7.2 और तेज गेंदबाजों की इकोनॉमी 7.7 है. 


इकाना में रन स्कोर करना मुश्किल: रन रेट के मामले में इकाना स्टेडियम बाकी मैदानों से बेहतर नहीं है. यहां पर रन स्कोर करना मुश्किल है. अब तक लखनऊ में खेले गए मैचों में 7.50 का रन रेट रहा है. इस ग्राउंड पर छक्का लगाना आसान नहीं है. यहां पर सिक्सर लगाने का औसत 22.3 प्रति गेंद है. जो दूसरा सबसे बड़ा औसत है. 


दूसरे नंबर पर लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो लखनऊ की टीम दूसरे नंबर पर बरकरार है. केएल राहुल की टीम ने आईपीएल 2023 में अब तक 8 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते और 3 हारे हैं. 10 अंक के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. 


यह भी पढ़ें...


LSG vs RCB: लखनऊ पर भारी है बैंगलोर की टीम, जानें हेड टू हेड आंकड़े और मैच प्रिडिक्शन