IPL 2023: निकोलस पूरन के आने से बेहद मज़बूत हो गई है लखनऊ की टीम, इस सीज़न खिताब जीतने की है प्रबल दावेदार
IPL 2023: नीलामी में लखनऊ ने निकोलस पूरन को 16 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत में खरीदा है और अब टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है.
![IPL 2023: निकोलस पूरन के आने से बेहद मज़बूत हो गई है लखनऊ की टीम, इस सीज़न खिताब जीतने की है प्रबल दावेदार IPL 2023 lucknow super giants spent 16 crore on nicholas pooran know how strong is the team IPL 2023: निकोलस पूरन के आने से बेहद मज़बूत हो गई है लखनऊ की टीम, इस सीज़न खिताब जीतने की है प्रबल दावेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/4b05fe7c713b09d5e9a252dd1a4baf5a1672160088635581_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अपना पहला सीजन खेलने वाली लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने पहले सीजन में ही धमाकेदार प्रदर्शन किया था. पहले सीजन में ही टीम ने प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच सके थे. इस बार टीम अपने प्रदर्शन को और सुधारने की कोशिश करेगी और इसके लिए उन्होंने नीलामी में ही काफी मेहनत की थी. नीलामी में लखनऊ ने निकोलस पूरन को 16 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत में खरीदा है. आइए जानते हैं इस बार कितनी मजबूत होगी लखनऊ की टीम.
पूरन को किस तरह किया जा सकता है इस्तेमाल?
लखनऊ की टीम में क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टॉयनिस का खेलना तय है. केएल राहुल, दीपक हूडा और आयुष बदोनी की मौजूदगी में टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत दिखता है. इसमें यदि पूरन को जोड़ दिया जाए तो यह और भी विध्वंसक हो सकती है. पूरन को फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि उनके पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है और लखनऊ की टीम में निचले क्रम में इस तरह के बल्लेबाजों की कमी है.
काफी बैलेंस नजर आती है टीम
लखनऊ की टीम में अच्छे बल्लेबाजों के साथ ही ऑलराउंडर्स और अच्छे गेंदबाजों की भरमार है. क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स और रोमारियो शेफर्ड के रूप में कई शानदार ऑलराउंडर टीम में मौजूद हैं. जयदेव उनादकट, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई के रूप में टीम में बेहतरीन गेंदबाज भी मौजूद हैं जो टीम को अच्छा बैलेंस देते हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, आवेश ख़ान, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफ़र्ड, नवीन-उल-हक़, यश ठाकुर, मोहसिन ख़ान, आयुष बदोनी, युधवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, प्रेरक मांकड़
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)