IPL 2023: CSK की बॉलिंग में और आएगी धार! महेश तीक्षणा के साथ जूनियर मलिंगा की जल्द होगी टीम में एंट्री
Chennai Super Kings: चेन्नई की टीम में जल्द ही दो खतरनाक गेंदबाजों की एंट्री होने जा रही है. ये दोनों बॉलर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.
Indian Premier League 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में अब तक ठीकठाक रहा है. 16वें सीजन के ओपनर मैच को अगर छोड़ दिया जाए तो सीएसके ने बाकी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. एमएस धोनी की टीम सीएसके इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में तीन में से दो मैच जीत चुकी है. जबकि सीजन के पहले मैच में उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब अगले मुकाबले में चेन्नई की टीम और खतरनाक हो जाएगी. क्योंकि टीम में जुनियर मलिंगा समेत एक ऐसे गेंदबाज की एंट्री होने जा रही है जिसकी गेंद खेलने में बल्लेबाजों को दिक्कत होती है. सीएसके के लिए खेल चुके महेश तीक्षणा और युवा गेंदबाज मथीशा पाथिराना जल्द ही टीमे से जुड़ेंगे.
10 अप्रैल को टीम में होंगे शामिल
चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन गेंदबाज महेश तीक्षणा और मथीशा पाथिराना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले टीम में शामिल हो जाएंगे. ये दोनों गेंदबाज 10 अप्रैल को सीएसके की टीम के साथ जुड़ेंगे. इन गेंदबाजों के टीम में शामिल होने की पुष्टि सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने की है. ये दोनों बॉलर न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में बिजी थे. यही वजह रही कि ये चेन्नई के लिए शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं थे.
बॉलिंग में आएगी धार
महेश तीक्षणा और मथीशा पाथिराना के टीम से जुड़ने के बाद सीएसके की बॉलिंग अधिक खतरनाक हो जाएगी. बीते सीजन महेश तीक्षणा सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज थे. आईपीएल 2022 में उन्होंने सीएसके के लिए 9 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट आउट करना रहा. वह अपनी किफायती बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं.
वहीं अगर मथीशा पाथिराना की बात की जाए तो वह जूनियर मलिंगा के नाम से मशहूर हैं. 20 वर्षीय मध्यम गति का यह गेंदबाज अपनी सधी लाइन लेंथ और पिन पॉइंट यॉर्कर डालने के लिए जाना जाता है. वह सीएसके के लिए 2 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. बीते सीजन पाथिराना ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आगाज किया था. आईपीएल 2022 में उन्होंने 2 विकेट लिए थे. इन दोनों गेंदबाजों के शामिल होने से अब चेन्नई सुपर किंग्स की बॉलिंग में और धार आ जाएगी.