MS Dhoni and Dwayne Bravo: महेंद्र सिंह धोनी ने ब्रावो की दी सिटी बजाने की ट्रेनिंग, वायरल हुआ आईपीएल प्रोमो शूट का एक मजेदार वीडियो
CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के दो महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के लिए एक प्रोमो शूट किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![MS Dhoni and Dwayne Bravo: महेंद्र सिंह धोनी ने ब्रावो की दी सिटी बजाने की ट्रेनिंग, वायरल हुआ आईपीएल प्रोमो शूट का एक मजेदार वीडियो IPL 2023 Mahendra Singh Dhoni trained Bravo to play the whistle, a funny clip of IPL promo shoot went viral MS Dhoni and Dwayne Bravo: महेंद्र सिंह धोनी ने ब्रावो की दी सिटी बजाने की ट्रेनिंग, वायरल हुआ आईपीएल प्रोमो शूट का एक मजेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/c35e9e94672b3036d8e2f652a15f25c11679682452356428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: आईपीएल का बुखार लोगों पर एक बार फिर चढ़ना शुरू हो गया है. आईपीएल को शुरू होने में अब काफी कम वक्त बचा है. आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच में खेला जाएगा. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी और उनके खिलाड़ी आईपीएल प्रोमो शूट करने में लगे हुए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर एक्शन में दिखने वाले हैं. ऐसे में उन्हें देखने के लिए फैन्स बेताब हुए जा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल होगा, क्योंकि अब एक बार फिर होम एंड एवे सिस्टम शुरू हो चुका है और चेन्नई के घरेलू मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे.
बहराल, जो भी हो फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के दो बड़े खिलाड़ी एक शानदार आईपीएल प्रोमो शूट करने में व्यस्त हैं. इन दो खिलाड़ियों का नाम महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो है. ड्वेन ब्रावो अब संन्यास ले चुके हैं, लेकिन सीएसके का साथ फिर भी नहीं छोड़ा है. ब्रावो अब चेन्नई सुपर किंग्स के नए गेंदबाजी कोच हैं.
धोनी और ब्रावो का वीडियो वायरल
ब्रावो और धोनी ने मिलकर एक जबरदस्त प्रोमो शूट किया है. इस प्रोमो शूट का एक वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी अपनी दो ऊंगुलियों की मदद से सिटी बजा रहे हैं, लेकिन ब्रावो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. उसके बाद धोनी उन्हें दो ऊंगुलियों की मदद से सिटी बजाना सिखा रहे हैं. इस वीडियो में धोनी और ब्रावो खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला साल अच्छा नहीं रहा था क्योंकि टीम पाइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर रही थी. चेन्नई से नीचे सिर्फ एक टीम मुंबई इंडियंस थी. चेन्नई की टीम ने पिछले साल कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी थी ताकि धोनी के बाद जडेजा टीम को आगे बढ़ा सकें. हालांकि, चेन्नई को मिलने वाली लगातार हार की वजह से टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर धोनी के कंधों पर दी और फिर इस साल आईपीएल में धोनी एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)