IPL 2023: पहले ओवर में 5 चौके लगाने के साथ ही खास क्लब में शामिल हुए यशस्वी, पढ़ें कैसा रहा दिल्ली के खिलाफ प्रदर्शन
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ले से शानदार प्रदर्शन जारी है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 60 रनों की शानदार पारी खेली.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्ले से ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि हर तरफ उन्हीं की चर्चा देखने को मिल रही है. यशस्वी ने इस मैच में पारी के पहले ही ओवर में 5 चौके लगाने के साथ टीम को विस्फोटक शुरुआत देने का काम किया. इसके बाद जायसवाल के बल्ले से 31 गेंदों में 60 रनों की पारी देखने को मिली.
यशस्वी जायसवाल अब आईपीएल इतिहास में 11वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने किसी एक ओवर में 5 चौके लगाए हैं. इससे पहले क्रिस गेल और शेन वॉट्सन जहां 2-2 बार यह कारनामा कर चुके हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, ब्लिजार्ड, एडम गिलक्रिस्ट, सुरेश रैना, डेविड वॉर्नर, नितीश राणा और मोईन अली ने एक-एक बार यह कारनामा किया है. इसके अलावा सिर्फ अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ आईपीएल में एक ओवर में 6 चौके लगाने में अभी तक कामयाब हुए हैं.
4️⃣4️⃣4️⃣.4️⃣4️⃣
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
Starting off in style, the @ybj_19 way 💥@rajasthanroyals openers are up and running!
Follow the match ▶️ https://t.co/FLjLINwRJC#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/ycWiNSKg5M
1-2 ka 4, 4-2 ka bhi 4 - Yashaswi Jaiswal is dealing in boundaries only! #IPLonJioCinema #IPL2023 #TATAIPL | @rajasthanroyals pic.twitter.com/9EE0BmtnxB
— JioCinema (@JioCinema) April 8, 2023
जायसवाल ने खलील अहमद के पहले ओवर की पहली गेंद को मिड विकेट पर पुल से बाउंड्री के पार पहुंचाया, इसके बाद दूसरी गेंद को डीप पॉइंट पर शॉट खेलकर चौके पर पहुंचाया. तीसरी गेंद को जायसवाल ने कवर्स की तरफ खेलते हुए बाउंड्री पर ड्राइव से चौके पर पहुंचाया. चौथी गेंद ओवर की डॉट रही. इसके बाद जायसवाल ने पांचवीं गेंद मिड ऑन की तरफ लॉफ्टेड शॉट खेलकर बाउंड्री के पार पहुंचा दी और ओवर की आखिरी गेंद को शॉर्ट थर्ड पर लेट कट खेलकर चौका लगाया.
इस सीजन अभी तक दिखा जायसवाल का शानदार फॉर्म
21 साल के यशस्वी जायसवाल का आईपीएल के इस सीजन में अभी तक काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है, जिसमें 3 मैचों में उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिल चुकी हैं. जायसवाल ने हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले में 54 रनों की पारी खेली थी, लेकिन पंजाब के खिलाफ वह सिर्फ 11 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके थे.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: 'यह मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल के मुकाबले जैसा', MI vs CSK मैच से पहले मोईन अली का बयान