RCB vs RR: राजस्थान ने जीता टॉस, आरसीबी की टीम में हुआ एक बड़ा बदलाव, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Indian Premier League: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आरसीबी के लिए इस मैच में भी विराट कोहली कप्तानी कर रहे हैं.
Indian Premier League 2023 Match 32, Toss Update: आईपीएल के 16वें सीजन का 32वां लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आरसीबी के लिए इस मुकाबले में भी विराट कोहली कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. आरसीबी और राजस्थान की टीम इस सीजन में अभी तक 6-6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से राजस्थान की टीम ने 4 और आरसीबी ने 3 मैचों में जीत हासिल की है.
यहां पर देखिए दोनों की टीमों की इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली (कप्तान), फाफ डू प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वान्निंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक.
राजस्थान रॉयल्स - जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पद्दिकल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
🚨 Toss Update 🚨@rajasthanroyals win the toss and elect to field first against @RCBTweets.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/lHmH28JwFm#TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/H2rhfMIBeq
विराट कोहली और जॉस बटलर के बीच में दिखेगी रोमांचक जंग
अभी तक इस सीजन में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिला है. राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी में जॉस बटलर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 6 पारियों में 40.67 के औसत से कुल 244 रन बनाए हैं. वहीं दूसरी तरफ आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली 6 पारियों में 55.80 के औसत से 279 रन बना चुके हैं. ऐसे में इस मुकाबले में इन 2 बल्लेबाजों के बीच में रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीमों के बीच में अब तक आईपीएल इतिहास में 27 बार भिड़ंत देखने को मिल चुकी है, जिसमें 13 बार आरसीबी की टीम जबकि 12 बार राजस्थान ने जीत हासिल की है. इसके अलावा 2 मुकाबले बेनतीजा रहे.
यह भी पढ़ें...
CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खूब चलता हैं MS Dhoni का बल्ला, आंकड़े दे रहे हैं गवाही