GT vs MI: मुंबई ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, पढ़ें प्लेइंग 11 में किसकी हुई वापसी
IPL 2023 GT vs MI: आईपीएल के 16वें सीजन का 35वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
Indian Premier League 2023 Match 35, Toss Update: आईपीएल के 16वें सीजन का 35वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात की टीम ने अभी तक इस सीजन में 6 मुकाबले खेलने के बाद 4 में जीत दर्ज की है तो वहीं मुंबई 6 मैच खेलने के बाद 3 में ही जीत दर्ज करने में कामयाब हो सकी है.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद.
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ.
🚨 Toss Update 🚨@mipaltan win the toss and elect to field first against @gujarat_titans.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/PXDi4zeBoD#TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/OhwdzmhVUT
अभी तक दोनों ही टीमों के बीच 1 बार हुई भिड़ंत
अभी तक आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच में सिर्फ 1 बार ही भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें मुंबई की टीम ने 5 रनों की करीबी जीत हासिल की थी. इस बार गुजरात की टीम पिछली हार का बदला जरूर लेना चाहेगी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से सिर्फ 8 बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है.
इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 13 बार जीत मिली हैं. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रनों के करीब का देखने को मिला है. यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा अभी तक देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें...
Watch: विराट-अनुष्का ने बैडमिंटन में आजमाया हाथ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो