Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 38वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच में मोहाली के स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. इस सीजन दोनों ही टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है, जिसमें इससे पहले पंजाब ने लखनऊ को उसके होम ग्राउंड पर 2 विकेट से मात दी थी. पिछले कुछ मुकाबलों से अनफिट होने की वजह से बाहर चल रहे पंजाब के कप्तान शिखर धवन इस मैच में पूरी तरह से फिट होकर फिर से वापसी कर रहे हैं.


यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


पंजाब किंग्स - शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, सिकंदर रजा, लियम लिविंगस्टन, शाहरुख खान, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), गुरनूर बरार, कगिसो रबाडा, सैम करन, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर.


लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीन उल हक.






मोहाली के स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करना रहा आसान


मोहाली का आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर खेले गए 59 मुकाबलों में से 33 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इसकी सबसे बड़ी वजह दूसरी पारी के दौरान ओस काफी अहम भूमिका निभाती है, जिससे रन बनाना बल्लेबाजों के लिए काफी आसान काम हो जाता है.


इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 166 रनों के आसपास देखने को मिला है. इस समय पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम चौथे और पंजाब किंग्स की टीम 6वें स्थान पर है, जिसमें दोनों ही टीमों के 8-8 अंक हैं. लेकिन बेहतर नेट रनरेट की वजह से लखनऊ की टीम ऊपर है.


यह भी पढ़ें...


पिछले पूरे सीज़न में हुआ था जो कारनामा, आधे ही IPL 2023 में हो गई बराबरी, हैरान करने वाले हैं आंकड़े