Indian Premier League 2023 Match 4: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम आमने-सामने है. सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए इस मुकाबले में कप्तानी की जिम्मा संभाल रहे भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीम एक-दूसरे के खिलाफ अभी तक 16 मुकाबले खेल चुकी हैं जिसमें हैदराबाद ने 8 और राजस्थान ने भी 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है.


यहां पर देखिए दोनों टीमों की इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11


सनराइजर्स हैदराबाद - मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल रशीद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, फजहलक फारुकी.


राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पद्दिकल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.






टॉस के बाद दोनों कप्तानों ने दिया यह बयान


दोनों ही टीमों का इस सीजन में यह पहला मुकाबला है जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तान कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला लेने के साथ कहा कि यह काफी शानदार विकेट लग रहा है और हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे. सिर्फ 1 मैच में मुझे कप्तानी का जिम्मा संभालना है और मैं इसमें बेहतर करने की पूरी कोशिश करुंगा.


वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह नया सीजन नए नियम के साथ आया है और हम उसी अनुसार अपनी तैयारी करते मैदान पर उतरे हैं. हमारी टीम की तैयारी काफी अच्छी है और हम फिर से मैदान पर बेहतर खेल दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Photos: नादिया का ओवर मेक-अप देख खुश नहीं थे शाहिद अफरीदी, लेकिन जब सादगी देखी तो मर मिटे बूम-बूम...