IPL 2023, Royal Challengers Bangalore Playing 11: आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है. 16वें सीजन का पांचवां मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. बीते कुछ सीजन से आरसीबी का प्रदर्शन आईपीएल में बेहतर रहा है. आईपीएल 2022 में भी बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी. वहीं दुसरी तरफ मुंबई की टीम का प्रदर्शन बीते सीजन काफी शर्मनाक रहा था. लेकिन 2 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. आइए मुंबई के खिलाफ होने वाले इस मैच के लिए आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं. 


बेहद संतुलित है आरसीबी की टीम


आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सबसे ज्यादा संतुलित है. टीम में फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, फिन एलन और दिनेश कार्तिक जैसे धुआंधार बल्लेबाज हैं. वहीं हर्षल पटेल मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज टीम को बेहतरीन संतुलन प्रदान करते हैं. अगर आरसीबी के ये सब खिलाड़ी इस बार बीते सीजन की तरह सफल रहे तो टीम का अंतिम चार में पहुंचना तय है. 


टीम न्यूज


आईपीएल 2023 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड एकलिस इंजरी से उबर नहीं पाए हैं. उन्हें ठीक होने में अभी वक्त लगेगा. इसलिए शुरुआत के कुछ मैचों वह उपलब्ध नहीं होंगे. चोट के चलते वह भारत के खिलाफ क्रिकेट सीरीज नहीं खेले थे. उनके अलावा धुआंधार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगे. पिछले साल उनकी टांग में चोट लग गई थी. अभी उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कुछ महीने लग सकते हैं. मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की थी लेकिन एक ही मैच खेल पाए. इन प्रमुख खिलाड़ियों को चोट मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच में आरसीबी का सिर दर्द बढ़ा सकती है. 


मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11


फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), फिन एलन, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा. 


यह भी पढ़ें:


Watch: IPL ओपनिंग मैच में दिखा धोनी का क्रेज़, गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड पर छाया हुआ था पीला रंग