(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSK vs LSG: लखनऊ ने जीता टॉस, केएल राहुल ने इस स्टार खिलाड़ी को टीम से किया बाहर, ऐसी है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
Indian Premier League: आईपीएल 2023 सीजन का 6वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनई सुपर जायंट्स के बीच में खेला जा रहा है, जिसमें लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
Indian Premier League 2023 Match 6: आईपीएल के 16वें सीजन के 6वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने हैं. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम लंबे समय के बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेलने उतर रही है जहां पर उनका अभी तक काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स – ऋतुराज गायकवाड़, डीवोन कानवे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरेकर.
लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
यहां पर देखिए दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स लिस्ट
चेन्नई सुपर किंग्स –
लखनऊ सुपर जायंट्स –
Singanadai to the den begins 🤩#CSKvLSG #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/EXnuE2ebsM
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 3, 2023
अभी तक दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
दोनों ही टीमों का आईपीएल में अब तक एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें 1 ही मुकाबला खेला गया है, जिसमें केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सीजन में चेन्नई की टीम को मात दी थी. इस सीजन चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं देखने को मिली है, जिसमें उन्हें अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की बात की जाए तो उन्होंने नए सीजन का आगाज शानदार तरीके से करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने होम ग्राउंड पर 50 रनों से मात देते हुए एकतरफा जीत दर्ज की थी जिसमें मार्क वुड ने अकेले 5 विकेट अपने नाम किए थे.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: RCB के खिलाफ मिली हार के बाद निराश दिखे रोहित शर्मा, बताया मैच में कहां पर हुई चूक