Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को एकतरफा मुकाबले में 112 रनों से मात दी. 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मुकाबले में 28 रन पर ही अपनी आधी टीम गंवा दी थी. यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर मुकाबले में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, जबकि कप्तान संजू सैमसन भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए.
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के विकेटकीपर अनुज रावत ने अपनी प्रतिभा से सभी को महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखाई. अनुज ने रविचंद्रन अश्विन को बिना विकेट की तरफ देखे ही रन आउट कर उन्हें पवेलियन भेजने का काम किया. अनुज ने मोहम्मद सिराज के थ्रो को पकड़ने के साथ सीधे अपने अंदाज से उसे विकेट की तरफ मोड़ दिया.
गेंद सीधे जाकर विकेट पर लगी और अश्विन को रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. अनुज अपने इस करतब से सभी को महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखा दी. इस रन आउट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस अनुज रावत की तारीफ भी कर रहे हैं.
आरसीबी के लिए बल्ले से फाफ और मैक्सवेल ने तो गेंद से पर्नेल और सिराज ने दिखाया कमाल
इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 55 और ग्लेन मैक्सवेल ने 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के लिए अनुज रावत ने सिर्फ 11 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए. इससे आरसीबी 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 के स्कोर पर पहुंचने में कामयाब रही. इसके बाद गेंदबाजी में आरसीबी के लिए वेन पर्नेल ने 3 जबकि माइकल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा ने भी 2-2 विकेट हासिल किए.