RR vs PBKS: राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीत लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन के 8वें मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. यह मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर खेला जा रहा है.
![RR vs PBKS: राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीत लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 IPL 2023 Match 8 Rajasthan Royals won the toss and decided to field against Punjab Kings see playing 11 RR vs PBKS: राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीत लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/1cb21ffe0bf72de0c106d03e0c9a06e61680700398111582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023 Match 8, Toss Update: आईपीएल के 16वें सीजन का 8वां मुकाबला गुवाहटी के बरासपारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. मैच में ओस की भूमिका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि गुवाहटी के इस मैदान पर पहली बार कोई आईपीएल का मुकाबला खेला जा रहा है.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पद्दिकल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.
पंजाब किंग्स – प्रभसिमरन कौर, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
.@rajasthanroyals have won the toss and elect to bowl first against @PunjabKingsIPL at Guwahati.#TATAIPL #RRvPBKS pic.twitter.com/ThLwq9a7YF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
अभी तक दोनों ही टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो दोनों ही टीमों ने अब तक 24 बार खेल चुके हैं, जिसमें से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 14 बार जीत हासिल की है तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 10 बार ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है.
इस सीजन दोनों ही टीमों ने अपने अभियान की शुरुआत काफी बेहतरीन तरीके से की जिसमें राजस्थान की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 72 रनों से मैच को अपने नाम किया था, वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 7 रनों से जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)