MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का 5वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आरसीबी टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 171 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 84 रनों की पारी खेली वहीं आरसीबी की तरफ से कर्ण शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए.


इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके बाद मुंबई की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके. मुंबई की टीम को पहला झटका 11 के स्कोर पर ईशान किशन के रूप में लगा जो सिर्फ 10 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए.


इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम को 16 के स्कोर पर दूसरा झटका कैमरून ग्रीन के रूप में लगा जो सिर्फ 5 के निजी स्कोर पर रीस टोप्ली की गेंद पर बोल्ड हो गए वहीं 20 के स्कोर पर मुंबई को तीसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 1 के निजी स्कोर पर आकाशदीप की गेंद पर आउट हुए. पहले 6 ओवरों में मुंबई की टीम 3 विकेट गंवाने के साथ सिर्फ 29 रन ही बनाने में कामयाब रही.


तिलक वर्मा ने एक छोर से संभाली पारी और पहुंचाया लड़ने लायक स्कोर तक


मुंबई की पारी को तिलक वर्मा ने गंभीर स्थिति से निकालने का काम करते हुए एक छोर से रन गति को बढ़ाने का काम किया. तिलक ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए पहले 28 रनों की साझेदारी की और इसके बाद निहार वढेरा के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए सिर्फ 30 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मुकाबले में लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.


निहाल वढेरा इस मैच में 13 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे वहीं तिलक वर्मा ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में शानदार 84 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. मुंबई की टीम इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी में कर्ण शर्मा ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज, रीस टोप्ली, आकाशदीप, हर्षल पटेल और माइकल ब्रेसवेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


 


यह भी पढ़ें...


IN PHOTOS: सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करने पहुंची काव्या मारन, तस्वीरों में देखें कैसे जीता फैंस का दिल