MI vs RCB Dream11 Suggestion: IPL में आज (2 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रात 7.30 पर दोनों टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों में कुछ अहम खिलाड़ी गैर मौजूद हैं लेकिन इसके बावजूद इन टीमों के पास एक से बढ़कर एक काबिल क्रिकेटर्स हैं. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं. ऐसे में फैंटेसी गेम्स खेलने वालों के लिए इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग-11 चुनना इतना आसान नहीं होगा. यहां जानें इस बड़े मुकाबले की ड्रीम-11 सिलेक्शन के लिए कुछ अहम टिप्स...


सूर्या और विराट में से चुन्हें कप्तान या उप कप्तान
सूर्यकुमार यादव हाल ही में हुई कुछ वनडे सीरीज में भले ही पूरी तरह फ्लॉप रहे हों लेकिन टी20 मैचों में वह फिलहाल सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. वह टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज़ हैं. वह जिस ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाते हैं, उससे वह सबसे बड़े इम्पैक्ट प्लेयर बन जाते हैं. इस मुकाबले में निश्चित तौर पर वह अपने पुराने रंग में दिख सकते हैं. ऐसे में इन्हें कप्तान या उप कप्तान बनाया जा सकता है. ड्रीम-11 में विराट कोहली भी कप्तान या उप कप्तान के दावेदार हैं. विराट फिलहाल हर फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं. निश्चित तौर पर वह इस मुकाबले में भी रन बनाएंगे.


इन खिलाड़ियों को करें शामिल
विकेटकीपर के लिए ईशान किशन सबसे बेस्ट ऑप्शन होंगे. वह मुंबई इंडियंस के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में रन जुटाते रहे हैं. इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों में फाफ डुप्लेसिस और रोहित शर्मा को आप अपनी ड्रीम-11 में जगह दे सकते हैं. यह दोनों कप्तान जिम्मेदारी भरी पारियां खेलते रहे हैं. ऑलराउंडर्स में ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन सबसे बेहतरीन विकल्प होंगे. वहीं गेंदबाजों में हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोफ्रा आर्चर और जेसन बेहरनडॉर्फ को चुना जा सकता है.


ये हो सकती है आपकी परफेक्ट ड्रीम-11
विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), रोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसिस, ईशान किशन (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, हर्षल पटेल, जेसन बेहरनडॉर्फ, मोहम्मद सिराज, जोफ्रा आर्चर.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: ब्रूक-लिविंगस्टोन से लेकर मैक्सवेल-बटलर तक, इस सीजन ये बल्लेबाज़ लगा सकते हैं सबसे लंबा छक्का