Akash Madhwal MI vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मैच में मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल ने अपनी गेंदबाज़ी से हैदराबाद के खेमे में तहलका मचा दिया. मधवाल ने 19वें ओवर में टीम के स्टार बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन और हैरी ब्रूक को लगातार दो गेंदों में आउट कर दिया. क्लासेन 13 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि हैरी ब्रूक गोल्डन डक का शिकार हुए.
मधवाल ने हैदराबाद के दोनों ही खिलाड़ियों को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ ने 4 ओवर में 37 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने हेनरिक क्लासेन और हैरी ब्रूक के अलावा हैदराबाद के ओपनर विवरांत शर्मा (69) और उनके साथी ओपनर मयंक अग्रवाल (83) को भी पवेलियन की राह दिखाई. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बोर्ड पर लगाए.
पहला विकेट लेकर तोड़ी हैदराबाद की मज़बूत साझेदारी
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की ओर से शानदार शुरुआत देखने को मिली. ओपनिंग पर आए विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने अच्छी पारियां खेलीं. दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 गेंदों में 140 रन जोड़े. 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आकाश मधवाल ने मुंबई को विवरांत शर्मा के रूप में पहला विकेट दिलाया. इसके बाद उन्होंने विरोधी टीम के दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल को 17वं ओवर की चौथी गेंद पर चलता किया. मधवाल के अलावा मुंबई की ओर से सिर्फ क्रिस जॉर्डन एक विकेट चटकाया.
पारी के बाद खोला सटीर यॉर्कर्स का राज़
पारी खत्म होने के बाद आकाश मधवाल ने अपनी गेंदबाज़ी को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वो सटीक यॉर्कर्स डालने में कारगर हैं. मधवाल ने कहा, “मैंने सिर्फ निष्पादन पर ध्यान केंद्रित किया. रोहित के साथ अच्छी बातचीत थी. यॉर्कर डालने के लिए अभ्यास महत्वपूर्ण है. विवरांत ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. इस मैदान पर 200 से अधिक का स्कोर बनता है, हमने इस सीज़न में दो बार चेज़ किया है, उम्मीद है कि हम इसका पीछा कर सकते हैं.”
ये भी पढे़ं...
रिंकू सिंह को अगले सीजन कितने पैसे मिलेंगे? क्रिस गेल ने दिया दिलचस्प जवाब