Rohit Sharma: आईपीएल 2023 का 16वां मैच दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. इस मैच के शुरू होने से पहले ये दोनों टीम इस सीजन की पहली जीत ढूंढ रही थी, जिसमें मुंबई को कामयाबी हाथ लगी है.
इस मैच के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. रोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद कहा कि, इतने दिनों के बाद अच्छी पारी खेलकर काफी अच्छा लगा. हमारी टीम पहले मैच से काफी मेहनत कर रही थी, लेकिन दुर्भाग्यवश हमें रिजल्ट नहीं मिल रहे थे. हम जानते हैं कि अभी सिर्फ एक जीत से कुछ नहीं होगा, लेकिन फिर भी पहली जीत खास होती है. मैंने बल्लेबाजी में पॉवरप्ले का पूरा यूज करने का प्लान बनाया था और दिल्ली के गेंदबाजों पर शुरू से दबाव बनाकर पार्टनरशिप करने की कोशिश की थी.
दिल्ली की टीम अपने रेगुलर कैप्टन ऋषभ पंत को काफी ज्यादा मिस कर रही है क्योंकि उनकी जगह कप्तानी करने वाले डेविड वॉर्नर रन तो बना रहे हैं, लेकिन काफी धीमी गति से बना रहे हैं. इस मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. मुंबई ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. दिल्ली की टीम 19.4 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई.
रोहित शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी में शानदार शुरुआत की. इशान किशन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. हालांकि, उसके बाद 16वें ओवर में मुंबई की टीम ने लगातर दो गेंदों पर 2 विकेट गंवा दिए, जहति 143 रन के स्कोर पर चौथा विकेट भी गिर गया. उसके बाद दिल्ली ने शानदार वापसी की, लेकिन मुंबई के कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने 19वें ओवर में 15 रन बनाकर, आखिरी ओवर के लिए सिर्फ 5 रन चाहिए थे. दिल्ली के गेंदबाज ऑनरिक नॉर्खिया ने आखिरी ओवर में 5 रनों को भी लगभग डिफेंड कर ही लिया था, लेकिन आखिरकार अंतिम ओवर में टिम डेविड ने दो रन भागकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
मुंबई की ओर से 45 गेंदों में सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी रोहित शर्मा ने खेली. उनके अलावा इशान किशन ने भी 26 गेंदों में 31, और तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. इनके अलावा टिम डेविड ने 13 और कैमरन ग्रीन ने 17 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं, दिल्ली की ओर से सबसे बड़ी पारी अक्षर पटेल ने खेली. उन्होंने 25 गेंदों पर 54 रनों की एक शानदार पारी खेली. उनके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के लिए 'काल' बना 19वां ओवर, एक ही ओवर में देखें कैसे गिरे 4 विकेट