IPL 2023 से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेन स्क्वाड की लिस्ट जारी कर दी है. कुल 163 खिलाड़ी रिटेन किए गए हैं, वहीं 85 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है. यानी टीमों ने बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की छुट्टी की है. ऐसे में दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होने वाले मिनी ऑक्शन में एक बार फिर जमकर बोली लगने वाली है.
IPL 2023 मिनी ऑक्शन के लिए अब 10 टीमों के पास कुल 87 स्लॉट खाली हैं. इनमें तीन टीमों के पास 10-10 से ज्यादा खिलाड़ियों की जगह है. टीमों के पर्स में कुल 206.5 करोड़ रुपए भी बाकी हैं. सबसे ज्यादा पैसा सनराइजर्स और पंजाब किंग्स के पास बचा है. यहां पढ़ें, किस टीम की स्कवाड में कितने स्लॉट खाली हैं और उनके पर्स में कितना पैका बाकी है...
1. चेन्नई सुपर किंग्स
रिटेन खिलाड़ी: 18 (विदेशी प्लेयर- 6)
कुल खर्च: 74.55 करोड़ रुपए
टीम में खाली जगह: 7 (विदेशी प्लेयर- 2)
पर्स में बाकी पैसा: 20.45 करोड़ रुपए
2. दिल्ली कैपिटल्स
रिटेन खिलाड़ी: 20 (विदेशी प्लेयर- 6)
कुल खर्च: 75.55 करोड़ रुपए
टीम में खाली जगह: 5 (विदेशी प्लेयर- 2)
पर्स में बाकी पैसा: 19.45 करोड़ रुपए
3. गुजरात टायटंस
रिटेन खिलाड़ी: 18 (विदेशी प्लेयर- 5)
कुल खर्च: 75.75 करोड़ रुपए
टीम में खाली जगह: 7 (विदेशी प्लेयर- 3)
पर्स में बाकी पैसा: 19.25 करोड़ रुपए
4. कोलकाता नाइट राइडर्स
रिटेन खिलाड़ी: 14 (विदेशी प्लेयर- 5)
कुल खर्च: 87.95 करोड़ रुपए
टीम में खाली जगह: 11 (विदेशी प्लेयर- 3)
पर्स में बाकी पैसा: 7.05 करोड़ रुपए
5. लखनऊ सुपर जायंट्स
रिटेन खिलाड़ी: 15 (विदेशी प्लेयर- 4)
कुल खर्च: 71.65 करोड़ रुपए
टीम में खाली जगह: 10 (विदेशी प्लेयर- 4)
पर्स में बाकी पैसा: 23.35 करोड़ रुपए
6. मुंबई इंडियंस
रिटेन खिलाड़ी: 16 (विदेशी प्लेयर- 5)
कुल खर्च: 74.45 करोड़ रुपए
टीम में खाली जगह: 9 (विदेशी प्लेयर- 3)
पर्स में बाकी पैसा: 20.55 करोड़ रुपए
7. पंजाब किंग्स
रिटेन खिलाड़ी: 16 (विदेशी प्लेयर- 5)
कुल खर्च: 62.8 करोड़ रुपए
टीम में खाली जगह: 9 (विदेशी प्लेयर- 3)
पर्स में बाकी पैसा: 32.2 करोड़ रुपए
8. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रिटेन खिलाड़ी: 18 (विदेशी प्लेयर- 6)
कुल खर्च: 86.25 करोड़ रुपए
टीम में खाली जगह: 7 (विदेशी प्लेयर- 2)
पर्स में बाकी पैसा: 8.75 करोड़ रुपए
9. राजस्थान रॉयल्स
रिटेन खिलाड़ी: 16 (विदेशी प्लेयर- 4)
कुल खर्च: 81.8 करोड़ रुपए
टीम में खाली जगह: 9 (विदेशी प्लेयर- 4)
पर्स में बाकी पैसा: 13.2 करोड़ रुपए
10. सनराइजर्स हैदराबाद
रिटेन खिलाड़ी: 12 (विदेशी प्लेयर- 4)
कुल खर्च: 52.75 करोड़ रुपए
टीम में खाली जगह: 13 (विदेशी प्लेयर- 4)
पर्स में बाकी पैसा: 42.25 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें...
T20 WC 2022: क्या पूरी तरह अलग-अलग होनी चाहिए टेस्ट और वनडे-टी20 टीम? अनिल कुंबले ने दिया यह जवाब