MS Dhoni Batting Video, CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी, जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के अगले सीजन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की तैयारी अभी से शुरू भी हो गई है. खासतौर पर फैंस के चहेते और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आगामी आईपीएल सीजन के लिए खास तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने इस तैयारी के दौरान सीएसके ट्रेनिंग कैंप में बल्लेबाजी के दौरान जमकर चौके और छक्के लगाएं. गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से धोनी के बैटिंग का एक वीडियो भी शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
जमकर चौके-छक्के लगा रहे हैं धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से महेंद्र सिंह धोनी के बैटिंग प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान के हर ओर लंब-लंबे छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2023 से पहले धोनी के बल्ले से निकल रहे इन छक्कों को देख फैंस काफी खुश हैं. फैंस को पूरी उम्मीद है कि प्रैक्टिस के तरह धोनी का बल्ला आईपीएल में भी जमकर बोलेगा. धोनी की तैयारियां देख यही लग रहा है कि फैंस की यह विश महेंद्र सिंह धोनी इस बार जरूर पूरा करेंगे.
धोनी का यह आखिरी IPL सीजन हो सकता है
महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने साल 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब माना जा रहा है कि आईपीएल का 16वां संस्करण 2023 में उनका आखिरी आईपीएल होगा. धोनी ने पहले भी दिए अपने बयान में यह साफ किया है कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वह इस सीजन के बाद क्रिकेट के इस सबसे बड़ी लीग को अलविदा कह देंगे. हालांकि इसको लेकर अभी तक धोनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें:
Pat Cummins Mother Died: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर टूटा दुखों का पहाड़, मां का निधन