MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन यानी आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी, जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. आगामी सीजन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और टीम के अधिकतर खिलाड़ी इस समय चेन्नई में जारी ट्रेनिंग कैंप में पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान प्रैक्टिस के समय सभी की नजरें CSK कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर रहीं, जिन्होंने नेट्स में लंबे-लंबे छक्के लगाने के साथ सभी का दिल जीत लिया.
जब भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चेपॉक में अभ्यास करने के लिए पहुंचती है तो स्टेडियम के बाहर लाखों फैंस थाला महेंद्र सिंह धोनी की एक झलक पाने के लिए उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं. इसके अलावा कई फैंस स्टेडियम के अंदर टीम का प्रैक्टिस सेशन भी देखने के लिए वहां पर मौजूद होते हैं.
इसी दौरान शनिवार को जब स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्रैक्टिस कर रही थी तो उस समय धोनी ने स्टेडियम में मौजूद फैंस को निराश नहीं किया. धोनी ने आक्रामक शॉट खेलने का अभ्यास करते हुए कुछ गेंदों को स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
धोनी का यह आखिरी IPL सीजन हो सकता है
महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने साल 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उनको लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह उनका आखिरी IPL सीजन हो सकता है. धोनी ने पहले भी दिए अपने बयान में यह साफ किया है कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वह इस सीजन के बाद अलविदा कह देंगे. हालांकि इसको लेकर अभी तक धोनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़े...