IPL 2023: 'धोनी रिव्यू सिस्टम' का फिर से दिखा कमाल, देखें कैसे अंपायर को बदलना पड़ गया फैसला
Indian Premier League: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई की टीम से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का स्कोर बना दिया.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों में शानदार खेल दिखाया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में भी टीम की तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली जिससे सीएसके ने 20 ओवरों में 235 रनों का स्कोर बना दिया. चेन्नई की पारी के दौरान धोनी रिव्यू सिस्टम का एक बार फिर से कमाल देखने को मिला.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को 20वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को केकेआर के गेंदबाज कुलवंत खेजुरलिया ने कमर के ऊपर सीधी गेंद फेंकी लेकिन अंपायर ने उसे नो-बॉल नहीं दिया.
धोनी ने अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए DRS लेने का फैसला किया. इसके बाद रिप्ले में जब साफ दिखा कि गेंद धोनी की कमर से ऊपर जा रही है जिससे मैदानी अंपायर को अपने फैसले में बदलाव करना पड़ा.
Has the Dhoni review system ever failed? #DhoniReviewSystem #MSDhoni𓃵 #CSKVSRR pic.twitter.com/j9Eio8ipom
— Pragati Rana (@PragatiRana15) April 23, 2023
Dhoni Review System! Mahi bhai is a legend 🐐 #IPL2023 pic.twitter.com/PvHMQIILyp
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 23, 2023
Dhoni review system for a reason !!!! #KKRvCSK#IPL2023pic.twitter.com/n7Dpgjp0KM
— gαנαℓ (@Gajal_Dalmia) April 23, 2023
MS Dhoni is the biggest superstar in world cricket right now;)...
— Harsh Agrawal (@Harshit04882281) April 23, 2023
Maidan koi bhi ho Jalwa Dhoni ka hota hai..
Mahendra Bahubali DHONI🔥💛#DhoniReviewSystem #CSKvsKKR #KKRvCSK #KKRvsCSK #IPL2O23 pic.twitter.com/xwvOxOjtn2
रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को किया प्रभावित
इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे अजिंक्य रहाणे ने अभी तक अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. केकेआऱ के खिलाफ इस मुकाबले में भी उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 71 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 244.83 का था. रहाणे अभी तक अपनी 153 आईपीएल पारियों में सिर्फ 2 बार ही 200 के अधिक के स्ट्राइक रेट से बनाते दिखाई दिए हैं और वह दोनों पारियां इसी सीजन में देखने को मिली हैं.
यह भी पढ़ें...