Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों में शानदार खेल दिखाया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में भी टीम की तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली जिससे सीएसके ने 20 ओवरों में 235 रनों का स्कोर बना दिया. चेन्नई की पारी के दौरान धोनी रिव्यू सिस्टम का एक बार फिर से कमाल देखने को मिला.


कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को 20वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को केकेआर के गेंदबाज कुलवंत खेजुरलिया ने कमर के ऊपर सीधी गेंद फेंकी लेकिन अंपायर ने उसे नो-बॉल नहीं दिया.


धोनी ने अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए DRS लेने का फैसला किया. इसके बाद रिप्ले में जब साफ दिखा कि गेंद धोनी की कमर से ऊपर जा रही है जिससे मैदानी अंपायर को अपने फैसले में बदलाव करना पड़ा.


















रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को किया प्रभावित


इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे अजिंक्य रहाणे ने अभी तक अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. केकेआऱ के खिलाफ इस मुकाबले में भी उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 71 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 244.83 का था. रहाणे अभी तक अपनी 153 आईपीएल पारियों में सिर्फ 2 बार ही 200 के अधिक के स्ट्राइक रेट से बनाते दिखाई दिए हैं और वह दोनों पारियां इसी सीजन में देखने को मिली हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: रियान पराग से लेकर पृथ्वी शॉ तक, इस सीज़न इन 5 खिलाड़ियों का फ्लॉप शो जारी, लिस्ट में ये दिग्गज भी शामिल