Ben Sotkes Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए राहत भरी खबर है. सीएसके में शामिल धुआंधार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस सप्ताह भारत पहुंचेंगे. रिपोर्ट के मुताबकि, वह इस सप्तान टीम के साथ जुड जाएंगे. इंग्लैंड का यह करिश्माई खिलाड़ी आईपीएल 2023 के लिए टीम के कप्तान एमएस धोनी के साथ चेपॉक स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करेगा. आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच 31 मार्च को खेला जाएगा. बीते साल दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी में सीएसके ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
स्टोक्स बन सकते हैं कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का संभवत: यह आखिरी आईपीएल है. सीएसके ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए बेन स्टोक्स को भारी-भरकम राशि खर्च कर खरीदा है. स्टोक्स न केवल बैटिंग और बॉलिंग में कमाल करते हैं बल्कि वह शानदार लीडरशिप के लिए जाने जाते हैं. एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद वह सीएसके के कप्तान बन सकते हैं. उन्होंने टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए सभी को प्रभावित किया है. हालांकि आईपीएल अलग खेल है. लेकिन स्टोक्स के पास आईपीएल में भी खेलने का काफी तजुर्बा है.
बीते साल नहीं खेले थे स्टोक्स
आईपीएल 2022 में बेन स्टोक्स उंगली में चोट की वजह से नहीं खेले थे. वह आखिरी बार 2021 में आईपीएल में खेले थे तब स्टोक्स राजस्तान रॉयल्स का हिस्सा थे. बेन स्टोक्स के पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है. उन्होंने इस लीग में अब तक 43 मैच खेले हैं. इस दौरान वह गेंद और बल्ले से काफी सफल रहे. आईपीएल में स्टोक्स के नाम 920 रन दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 28 विकेट भी झटके हैं. वह इस लीग में शतक भी लगा चुके हैं. मौजूदा समय में स्टोक्स बेहतरीन फॉर्म में हैं. ऐसे में वह एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
WPL 2023: बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना, एक मैच में भी नहीं कर पाई कमाल