IPL 2023: 16वें सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे धोनी, भारतीय टीम के साथ फिर आ सकते हैं नजर
MS Dhoni: 2020 सीजन से ही लगातार धोनी के संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन हर बार उन्होंने इससे इंकार किया है.
MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन कुछ महीनों में शुरू होने वाला है. इसके लिए नीलामी अगले महीने होने वाली है और फिलहाल टीमें रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. 2020 सीजन से ही लगातार धोनी के संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन हर बार उन्होंने इससे इंकार किया है.
धोनी ने हर बार संन्यास को लेकर कहा है कि वह चेन्नई में खेलकर ही संन्यास लेना चाहते हैं. इस साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड होम और अवे वाले फॉर्मेट की वापसी करा रही है. तीन साल बाद टीमें होम और अवे मुकाबले खेलती दिखेंगी. ऐसे में धोनी के पास चेन्नई की होम क्राउड के सामने खेलने का मौका होगा. पिछले तीन साल से केवल आईपीएल ही खेल रहे धोनी इस बार क्रिकेट को फाइनली अलविदा कह सकते हैं. धोनी की उम्र 41 साल हो चुकी है और उनके पास अपने करियर में अब हासिल करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है.
भारतीय टीम के साथ काम करेंगे धोनी?
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल से संन्यास लेने के बाद धोनी भारतीय टीम के साथ काम करेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि बीसीसीआई टी20 टीम को मजबूत बनाने के लिए धोनी के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहती है. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को भारतीय टीम का मेंटोर बनाया गया था. हालांकि, इस बार उन्हें अलग तरह की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. धोनी को कुछ निश्चित खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए बोला जा सकता है जिससे टी20 में टीम निर्भीक होकर खेलना शुरू कर दे.
यह भी पढ़ें:
BCCI धोनी को दे सकती बड़ी जिम्मेदारी, बनाया जा सकता है ‘डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट’