MI and CSK IPL 2023 Retention: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की नीलामी से पहले टीमों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सब्मिट करनी शुरु कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने भी बीसीसीआई को अपनी लिस्ट थमा दी है. दोनों ही टीमों से रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है. मुंबई ने ट्रेडिंग के जरिए नए खिलाड़ी साइन किए हैं, लेकिन चेन्नई ने अब तक ट्रेडिंग के जरिए किसी खिलाड़ी की अदला-बदली नहीं की है.


मुंबई ने किया पोलार्ड को रिलीज


मुंबई ने 12 साल से अपने लिए खेल रहे कैरेबियन ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड को रिलीज करने का फैसला लिया है. पिछले सीजन पोलार्ड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उनके इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मुंबई द्वारा यह फैसला लिए जाने की उम्मीद भी थी. पोलार्ड के अलावा मुंबई ने कैरेबियन ऑलराउंडर फैबिएन ऐलन तथा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को भी रिलीज किया है. मुंबई ने ट्रेडिंग के जरिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेन्ड्रॉफ को साइन किया है.  


चेन्नई में बने रहेंगे जडेजा


तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए चेन्नई ने रविंद्र जडेजा को अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया. पिछले सीजन के मनमुटाव के बाद तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जडेजा इस सीजन चेन्नई की टीम से नहीं खेलेंगे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने इन रिपोर्ट्स को गलत साबित किया है. अंतिम समय में शायद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. हालांकि, टीम से कुछ विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है. क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने और मिचेल सैंटनर रिलीज होने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:


प्रीमियर लीग की दिग्गज क्लब लिवरपूल FC को खरीदने की रेस में शामिल हुए भारतीय उद्योगपित मुकेश अंबानी