Arun Jagdeesh Mumbai Indians IPL 2023: आईपीएल 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में कोच्चि में इसके लिए ऑक्शन का भी आयोजन किया गया. इसमें सभी टीमों ने कुल 80 खिलाड़ी खरीदे. इसी सिलसिले में मुंबई इंडियंस ने एक और अहम कदम उठाया है. पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई ने अरुण कुमार जगदीश को टूर्नामेंट के 2023 सत्र से पहले सहायक बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है.


अरुण कुमार मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ से जुड़ेंगे जहां मार्क बाऊचर प्रमुख कोच हैं जबकि कीरोन पोलार्ड बल्लेबाजी कोच हैं. शेन बांड गेंदबाजी और जेम्स पेंमेंट फील्डिंग कोच हैं.


अपने खेलने के दिनों में अरुण कुमार दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज थे. उन्होंने 100 से ज्यादा प्रथम श्रेणी मैचों में 7208 रन बनाये हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 1993 से 2008 तक कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया था.


संन्यास के बाद उन्होंने कोचिंग की तरफ रुख किया और उन्हें तुरंत सफलता मिली. अरुण कुमार कर्नाटक टीम के बल्लेबाजी कोच थे जब उसने 2013-14 और 2014-15 में रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और विजय हजारे ट्रॉफी के खिताब लगातार जीते थे.


अरुण कुमार की कोचिंग में आईपीएल भी शामिल है. उन्होंने 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया था.


घरेलू क्रिकेट में वह हैदराबाद टीम के साथ काम कर चुके हैं और 2019-20 सत्र में पुडुचेरी के प्रमुख कोच रहे थे. अरुण कुमार ने 2020 से दिसंबर 2022 तक अमेरिका की पुरुष क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच के रूप में भी काम किया था.






यह भी पढ़ें : New Year 2023: इस साल आयोजित होंगे 4 विश्वकप, हॉकी और क्रिकेट वर्ल्डकप का मेजबान होगा भारत