Mumbai Indians on Sikandar Raza: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होनी है और इसके लिए फ्रेंचाइजियां बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. इस ऑक्शन को लेकर सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. दरअसल, मुंबई इस बार ऑक्शन में जिम्बाब्वे के स्टार आलराउंडर सिकंदर रजा पर बड़ी बोली लगा सकती है. ऑक्शन में इस रजा को अपने खेमे में शामिल करने के लिए मुंबई की टीम कोई भी कीमत दे सकती है.
सिकंदर रजा को मिल सकती है मोटी रकम
मुंबई इंडियंस को एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश है जो सातवें नंबर पर धुआंधार बैटिंग कर सके. इसलिए मुंबई भी सिकंदर रजा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जोर लगा सकती है. दरअसल, रजा के पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है और वह अपनी तूफानी बैटिंग से किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण के परखच्चे उड़ा सकते हैं. मुंबई को पोलार्ड के संन्यास के बाद बीच में एक अनुभवी आलराउंडर की भी जरूरत है जो टीम को संभाल सके. ऐसे में रजा मुंबई के लिए एक अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं.
20.55 करोड़ रुपये का है पर्स
मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन से पहले कुल मिलाकर 13 खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया है और अब नीलामी में वे पूरी तरह से एक नई टीम बनाने पर फोकस करेंगे. मुंबई के पास नीलामी में जाने के लिए 20.55 करोड़ रुपये बचे हैं. ऐसे में पर्स को देखते हुए मुंबई को बड़ी चालाकी और सावधानी से खिलाड़ियों पर दांव लगाना होगा.
मुंबई इंडियंस की मौजूदा टीम
रोहित शर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेन्ड्रॉफ और आकाश माधवाल.
मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बेसिल थंपी, डैनिएल सैम्स, फैबिएन ऐलन, जयदेव उनादकट, मयंक मर्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, राइली मेरेडिथ, संजय यादव और टायमल मिल्स.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: केन विलियमसन समेत इन 10 कीवी प्लेयर्स पर आईपीएल में लगेगी बोली, जानिए पूरी लिस्ट