Cameron Green Injury Update: मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी कैमरून ग्रीन की चोट की ताजा अपडेट को लेकर काफी नर्वस होगी. साल 2023 आईपीएल की नीलामी में मुंबई ने ग्रीन को भारी भरकम धनराशि खर्च करते हुए 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. चोट के बाद ग्रीन अभ्यास पर लौट आए. हालांकि वह अभी गेंदबाजी शुरू करने में नाकाम रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके भाग्य पर फैसला करने से पहले सोमवार को ग्रीन के सर्जन से परामर्श करेगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ग्रीन की उंगली में चोट लगी थी जो अभी तक ठीक नहीं हुई है. उनकी चोट पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने चिंता जताई है. 


मैक्डोनाल्ड ने जताई चिंता


साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उंगली में लगी चोट के बाद ग्रीम को सर्जरी करवानी पड़ी. हालांकि सिडनी में दो दिवसीय कैंप में उन्होंने अभ्यास शुरू किया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने उन्हें गेंदबाजी करने से बाहर कर दिया. शनिवार को सिडनी में हेड कोच ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कैमरून ग्रीन इस समय जहां पर हैं वहां उनकी सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाजी है. कैंप में हमारे जल्दी पहुंचने का प्रमुख कारण यह सुनिश्चित करना है कि हम गेंदबाजी यूनिट में कठोरता से नियम लागू करने के लिए तैयार हैं. मुख्य बात आत्मविश्वास पैदा करना है. ग्रीन को पहले टेस्ट में शामिल होने के लिए तैयार करना. उनके पास पर्याप्त समय है या नहीं यह प्रश्न महत्वपूर्ण होगा. 


क्या आईपीएल में बॉलिंग की मिलेगी इजाजत?


आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने चेतावनी देते कहा था कि ग्रीन के कार्यभार पर करीबी नजर रखी जाएगी. अब चोट के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें आईपीएल में एक भी ओवर की गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं देगा. जिसकी वजह 8 जून से शुरू होने वाला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है. अगर आईपीएल में भाग लेने के बाद कैमरून ग्रीन बॉलिंग नहीं करेंगे तो यह मुंबई इंडियंस के लिए काफी नुकसान देय होगा. 


वहीं, इनसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए आईपीएल के एक मेंबर ने कहा, हमें अभी तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. जहां तक ग्रीन की बात है तो वह पूरी अवधि के लिए उपलब्ध है. लेकिन आईपीएल अभी दो महीने दूर है और इसमें बदलाव हो सकता है. भविष्य के किसी भी अपडेट के बारे में सही समय पर फ्रेंचाइजी को जानकारी दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें:


Babar Azam Father: 'मैं खा लेता तो बेटे को भूखे रहना पड़ता...' बाबर आजम के पिता ने गुरबत के दिनों को किया याद