IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए अब तक फेल रहा ये तुरुप का पत्ता, गेंदबाज़ ने जमकर लुटाएं हैं रन
Mumbai Indians: इस सीज़न मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले जोफ्रा आर्चर अब तक फ्लॉप दिखाई दिए हैं. दो मैचों में उन्होंने सिर्फ 1 विकेट ही अपने नाम किया है.
![IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए अब तक फेल रहा ये तुरुप का पत्ता, गेंदबाज़ ने जमकर लुटाएं हैं रन IPL 2023 Mumbai Indians fast bowler Jofra Archer has been flop in this season see his stats IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए अब तक फेल रहा ये तुरुप का पत्ता, गेंदबाज़ ने जमकर लुटाएं हैं रन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/2f4fcd833d9cc39de670264a896ca2681682242664925582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jofra Archer In IPL 2023: आईपीएल 2023 में अब तक मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन मिला-जुला देखने को मिला है. टीम ने कुल 6 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है और 3 गंवाए हैं. मौजूदा वक़्त में टीम प्वॉइंट्स टेबल में 6 प्वॉइंट्स और -0.254 नेट रनरेट के साथ 7वें स्थान पर मौजूद है. वहीं टीम में मौजूद तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर इस सीज़न फ्लॉप दिखाई दिए हैं. इस सीज़न से पहले जोफ्रा आर्चर को टीम का तुरुप का पत्ता कहा जा रहा था, लेकिन वो अब तक फ्लॉप दिखाई दिए हैं.
दो मैचों में खराब रहा प्रदर्शन
अपनी इंजरी के चलते आर्चर ने आईपीएल 2022 का पूरा सीज़न मिस किया था. इस सीज़न उन्होंने टीम में वापसी की. आरसीबी के खिलाफ खेले गए पहले मैच में आर्चर ने 4 ओवर में 33 रन खर्च किए और उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी. वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए अपने अगले मैच में उन्होंने 42 रन लुटाए और उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला.
मुंबई ने खर्च की थी मोटी रकम
मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर पर मोटी रकम खर्च की थी. एमआई ने जोफ्रा को आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया था. हालांकि, अपनी चोट के चलते आर्चर पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 से पूरी तरह बाहर रहे थे. इस सीज़न उन्होंने वापसी की और मुंबई के लिए डेब्यू किया. हालांकि आर्चर शुरुआती दो मैचों में वो करने में नाकाम रहे, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.
अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर
आर्चर अब तक अपने करियर में कुल 37 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 22.47 की औसत से कुल 47 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7.26 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. गेंदबाज़ी में उनका स्ट्राइक रेट 18.57 का रहा है, यानी आर्चर ने आईपीएल में करीब हर 18वीं गेंद पर विकेट लिया है.
ये भी पढे़ं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)