IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी फ्रेंचाइज़ीस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आईपीएल 2023 से पहले दिसंबर (2022) में मिनी ऑक्शन होना है. इस मिनी ऑक्शन में कई टीमें कुछ खिलाड़ी रिलीज़ करेंगी, वहीं कुछ खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल भी करेंगी. मुंबई इंडियंस भी इस लिस्ट में शामिल है. मुंबई इंडियंस ने पिछले सीज़न सिर्फ चार मैचों में जीत हासिल की थी. मुंबई भी इस मिनी ऑक्शन के लिए अपने इन तीन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.
1 ईशान किशन
साल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर खरीदा था. किशन ने 2022 के सीज़न में 418 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 32.15 का रहा था. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 120.11 का रहा था, जो टी20 के हिसाब से कुछ कम है. मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ईशान किशन को रिलीज़ कर सकती है.
2 कीरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और शानदार गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. मुंबई ने 2022 में पोलार्ड को 6 करोड़ रुपए की कीमत देकर रिटेन किया था. पिछले सीज़न में पोलार्ड 11 मैचों में सिर्फ 144 रन बनाने में कामयाब हो पाए थे और गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने महज़ 4 विकेट अपने नाम किए थे. अपने आईपीएल करियर में सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले कीरोन पोलार्ड को इस साल मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ किया जा सकता है.
3 टाइमल मिल्स
तेज़ गेंदबाज़ टाइमल मिल्स को मुंबई इंडियंस ने 1.50 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था. मिल्स ने पूरे सीज़न 5 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए. लेकिन उनकी इकॉनमी (11.18) काफी ज़्यादा थी. पिछले सीज़न में सिर्फ पांच मैच खेलने वाले मिल्स के मुंबई इंडियंस द्वारा मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें....
T20 World Cup 2022: टूर्नामेंट में जलवा बिखेर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी, विराट और अर्शदीप ने किया कमाल