IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच ने टीम को दी सलाह, बताया कहां है सुधार की ज़रूरत
Delhi Capitals IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने खराब प्रदर्शन के चलते टीम को सलाह दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली को किस डिपार्टमेंट में सुधार की ज़रूरत है.
Delhi Capitals vs Mumbai Indians IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज यानी 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए दिल्ली अपना चौथा मैच खेलेगी. पिछले तीनों ही मैचों में टीम की हालत काफी खराब रही है. टीम के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने टीम को सलाह देते हुए बताया कि टीम को किस डिपार्टमेंट में सुधार करने की ज़रूरत है.
बताया कहां है सुधार की ज़रूरत
प्रवीण आमरे ने मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले बात करते हुए कहा, “हमें बल्ले के साथ अपने पॉवरप्ले के खेल पर काम करना होगा. जब आपके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ रन बनाते हैं, तब आपकी टीम अलग ही स्थिति में होती है. हालांकि, हमें तीनों डिपार्टमेंट में अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करना होगा. आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है और हम अपनी संभावनाओं को लेकर उम्मीद है. कभी कभी आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हो, लेकिन हम किस तरह खत्म करते हैं ये ज़रूरी है.”
पृथ्वी शॉ की खराब परफॉर्मेंस पर कही ये बात
प्रवीण आमरे से पृथ्वी शॉ को लेकर सवाल पूछा गया. खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ को लेकर कोच ने उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, “पृथ्वी एक योग्य बल्लेबाज़ है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो हमारे लिए अच्छा करे. हम सभी जानते हैं कि उसके पास योग्यता है.
पहली जीत के तलाश मे होंगी दिल्ली और मुंबई
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस अब तक आईपीएल 2023 में एक भी मैच नहीं जीती हैं. दिल्ली अब तक कुल 3 मैच खेल चुकी है, जबकि मुंबई ने 2 मैच खेले हैं. आज एक टीम अपनी जीत का खाता खोल लेगी. दिल्ली अब तक, लखनऊ सुपर जायंट्स से 50 रनों से, गुजरात टाइटंस से 6 विकेट से और राजस्थान रॉयल्स से 57 रन से हार चुकी है. अब मुंबई के खिलाफ टीम का प्रदर्शन कैसा होगा, ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें....
IPL 2023: स्विमिंग पूल में बेटी वामिका के साथ विराट कोहली की मस्ती, सोशल मीडिया पर फोटो हुआ वायरल