एक्सप्लोरर
IPL 2023 New Rules: पिछले सीजन से कितना अलग होगा इस बार का आईपीएल? यहां मिलेगा लीग से जुड़े हर सवाल का जवाब
IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में काफी कुछ बदलने वाला है. बीसीसीआई ने आईपीएल में कुछ नए नियमों को शामिल किया है, जिससे यह लीग पहले से भी ज्यादा मजेदार हो जाएगी.आइए हम नए नियमों के बारे में बताते हैं.
![IPL 2023 New Rules: पिछले सीजन से कितना अलग होगा इस बार का आईपीएल? यहां मिलेगा लीग से जुड़े हर सवाल का जवाब IPL 2023 New Rules: How different will this IPL be from last season? Here you will get the answer to every question related to the league IPL 2023 New Rules: पिछले सीजन से कितना अलग होगा इस बार का आईपीएल? यहां मिलेगा लीग से जुड़े हर सवाल का जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/697d282cea43e47607ea9dc593fb329b1679309640327428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल (फोटो - आईपीएल, बीसीसीआई)
Source : आईपीएल (फोटो - आईपीएल, बीसीसीआई)
IPL New Rules: आईपीएल का 16वां सीजन बाकी सभी आईपीएल सीजन से काफी अलग होने वाला है. आईपीएल 2023 में बहुत सारे नए नियमों को शामिल किया जा रहा है, जिससे इस टूर्नामेंट का रोमांच पहले से बढ़ जाएगा. इस साल दर्शकों को आईपीएल के फॉर्मेट से लेकर डीआरएस सिस्टम तक सभी चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा. आइए हम आपको नए नियमों की पूरी जानकारी देते हैं.
आईपीएल 2023 का फॉर्मेट
- आईपीएल की 10 टीम, 2 ग्रुप्स में बंटी होंगी.
- ग्रुप्स को निर्धारित करने के लिए एक रैंडम ड्रा का उपयोग किया गया था, जिसके जरिए यह तय किया गया कि दोनों ग्रुप्स में कौनसी टीम किस टीम के खिलाफ एक बार खेलेगी और किसके खिलाफ दो बार.
- ग्रुप स्टेज में, प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में अन्य चार टीमों का सामना दो बार (एक घर और एक बाहर खेलकर), दूसरे ग्रुप में चार टीमों को एक-एक बार, और बाकी बची टीम के साथ 2 मैच खेलेगी. इस तरह से हरेक टीम 14 मैच खेलेगी.
- आईपीएल पॉइंट्स टेबल की बात करें तो जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट्स मिलेंगे. हारने वाली टीम को कोई पॉइंट नहीं मिलेगा और फिर अगर मैच ड्रॉ या बिना नतीजे वाला होता है, दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा.
- प्लेऑफ ग्रुप के मैच उसी हिसाब से होंगे, जैसे पहले हुआ करते थे.
आईपीएल 2023 के नए नियम
- बीसीसीआई ने इस बार के आईपीएल सीजन में इंपैक्ट प्लेयर का एक नया और बड़ा मजेदार नियम बनाया है. इस नियम से किसी टीम की हार और जीत पर बड़ा फर्क पड़ सकता है.
- इस नए नियम के तहत टॉस के वक्त टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ 4 वैकल्पिक खिलाड़ियों के नाम भी देने होंगे. कप्तान मैच के दौरान उन 4 खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर कप्तान 4 वैकल्पिक खिलाड़ियों में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन के किसी एक खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकता है.
- रिप्लेस किया हुआ प्लेयर किसी भी रूप में दोबारा मैच के अंदर शामिल नहीं हो सकता है. रिप्लेस प्लेयर को वैकल्पिक फिल्डर के तौर पर भी मैच में शामिल नहीं किया जा सकता है.
- इम्पैक्ट प्लेयर कप्तानी नहीं कर सकता है.
- इम्पैक्ट प्लेयर रिटायर हर्ट हो चुके खिलाड़ी की जगह पर बल्लेबाजी करने के लिए भी आ सकता है.
- दोनों टीम हर मैच में एक इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकती है.
- अगर टीम में 4 विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं तो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर विदेशी खिलाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
डीआरएस का नया नियम
- आईपीएल 2023 की हर एक पारी में दो डीआरएस होंगे.
- आईपीएल में खिलाड़ी वाइड और नो-बॉल के लिए भी रिव्यू ले सकेंगे.
- आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग ऐसा पहला टूर्नामेंट है, जिसमें पहली बार वाइड और नो बॉल के लिए डीआरएस लेने का सिस्टम आया है. वहीं, मुंबई इंडियंस की हरमनप्रीत कौर इस नए नियम का इस्तेमाल करने वाली पहली खिलाड़ी बनी है.
- कैच आउट होने पर, बल्लेबाज ने आधी पिच पार की हो या नहीं, नया बल्लेबाज की स्ट्राइक लेगा. अगर आखिरी गेंद होगी तो वह स्ट्राइक नहीं लेगा.
IPL 2023: पंजाब किंग्स के टॉप पांच खिलाड़ी, जो उन्हें पहली बार बना सकते हैं आईपीएल चैंपियन
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion