MS Dhoni IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में काफी समय बचा हुआ है और इस सीजन एमएस धोनी पर काफी निगाहें रहने वाली हैं. इस बार होम और अवे फॉर्मेट की वापसी होगी और धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए चेन्नई में मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा. इस चीज को ध्यान में रखते हुए चेन्नई फैंस ने धोनी द्वारा एक साल पहले कही गई बात को याद किया है. CSK के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक साल पुराना धोनी का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उन्होंने अपने संन्यास को लेकर बात की थी.


धोनी ने कहा था, "मैंने वनडे फॉर्मेट का अपना आखिरी मुकाबला अपने होमटाउन रांची में खेला था तो मेरा आखिरी आईपीएल मुकाबला चेन्नई में होगा. अब यह अगले साल होगा या फिर आने वाले पांच सालों में ये किसी को नहीं पता है."


इस बार फाइनली संन्यास लेंगे धोनी?


धोनी के आईपीएल से फाइनली संन्यास लेने की बातें हो रही हैं और इस बार ऐसा देखने को मिल सकता है. धोनी पिछले तीन सीजन से लगातार होमटाउन चेन्नई में खेलते हुए संन्यास लेने की बात कर रहे हैं. कोविड के कारण तीन सालों से लीग का आयोजन इस तरह से हुआ है कि धोनी को चेन्नई में खेलने का मौका नहीं मिला है. इस बार धोनी को यह मौका मिलेगा और ऐसा देखने को मिल सकता है कि वह फाइनली संन्यास ले लें.


धोनी के संन्यास लेने की बातें इसलिए भी चल रही हैं क्योंकि बीसीसीआई उन्हें दोबारा भारतीय टीम के साथ जोड़ना चाहती है. बीसीसीआई ने मन बनाया है कि धोनी को टी20 टीम के साथ जोड़ा जाए जिससे टीम के खेलने के अंदाज को बदला जा सके. लगातार आईसीसी टूर्नामेंट में टीम के फेल होने के बाद धोनी को वापस लाने की योजना बनाई जा रही है.






यह भी पढ़ें:


'मेरा डेब्यू तुमसे भी खराब था', जब महेन्द्र सिंह धोनी ने निराश शुभमन गिल की हौंसला-अफजाई की