DC vs PBKS, 1 Innings Highlights: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 59वां मुकाबला खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह ने शानदार सेंचुरी लगाई. दिल्ली को अगर इस सीजन की 5वीं जीत चाहिए तो उन्हें 168 रन बनाने होंगे.


नहीं चला धवन का बल्ला


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही. दूसरे ही ओवर की दूसरी गेंद पर ईशांत शर्मा ने पंजाब के कप्तान शिखर धवन को रूसो के हाथों कैच आउट कराया. गब्बर ने 5 गेंदों पर 7 रन बनाए. इसके बाद 5वें ओवर की पहली गेंद पर ईशांत शर्मा ने हैदराबाद को दूसरा झटका दिया. तेज गेंदबाज ने लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड किया. लिविंगस्टोन 5 गेंदों पर 4 रन की पारी खेली. 


जितेश ने बनाए 5 रन


अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने दिल्ली को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को बोल्ड किया. शर्मा ने 5 गेंदों पर 5 रन बनाए. पावरप्ले में पंजाब के तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और सैम करन के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों के साझेदारी हुई. 15वें ओवर में करन कैच आउट हुए. उन्होंने 24 गेंदों पर 20 रन बनाए. प्रवीण दुबे ने दिल्ली को सफलता दिलाई. इसके बाद 17वें ओवर की पहली गेंद पर हरप्रीत बरार पवेलियन लौटे. उन्होंने 5 गेंदों पर 2 रन बनाए. कुलदीप यादव ने दिल्ली को 5वीं सफलता दिलाई. 


प्रभसिमरन ने लगाया शतक


19वें ओवर की दूसरी गेंद पर शतकवीर प्रभसिमरन सिंह आउट हुए. सलामी बल्लेबाज ने 65 गेंदों पर 103 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के लगाए. मुकेश कुमार ने उन्हें बोल्ड किया. शाहरुख खान 2 के स्कोर पर रन आउट हुए. सिकंदर रजा 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे. 


ये भी पढ़ें:


SRH vs LSG: हैदराबाद में निकोलस पूरन ने मचाई तबाही, प्रेरक ने दिया पूरा साथ; ऐसे हारा हुआ मैच जीता लखनऊ