Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 8वां मुकाबला इस समय गुवाहटी के बरासपारा स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. इस मैच में पंजाब की तरफ से कप्तान शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन कौर के बल्ले का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 34 गेंदों में 60 रनों की तेज पारी खेलने के साथ टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव को रखने का कम किया.


इस मैच में प्रभसिमरन सिंह ने एक छोर से लगातार तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया जिसमें उन्हें कप्तान शिखर धवन का भी बखूबी साथ मिला. दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवर में ही स्कोर को बिना किसी नुकसान के 63 रनों तक पहुंचा दिया था. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक सिर्फ 28 गेंदों में पूरा कर लिया.






प्रभसिमरन सिंह ने इस मैच में 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली. पंजाब किंग्स की टीम को इस मुकाबले प्रभसिमरन कौर के रूप में पहला झटका 90 के स्कोर पर लगा जब जेसन होल्डर की गेंद का शिकार बने.


















अभी तक ऐसा रहा है प्रभसिमरन सिंह का करियर


22 साल के युवा खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह के करियर को लेकर बात की जाए तो वह भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रहने के साथ घरेलू क्रिकेट में पंजाब की टीम के लिए खेलते हैं. अब तक प्रभसिमरन सिंह ने 42 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.84 के औसत से कुल 1179 रन बनाए हैं, इसमें 9 अर्धशतकीय पारी और 1 शतकीय पारी भी शामिल है. प्रभसिमरन का टी20 फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट 138.70 के देखने को अब तक मिला है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल मार्श की लव स्टोरी, मंगेतर की तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश