PBKS vs KKR: वरुण चक्रवर्ती की खतरनाक गेंद पर चकमा खा गए शिखर धवन, वीडियो में देखें कैसे गंवाया विकेट
IPL 2023: आईपीएल 2023 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान शिखर धवन गुगली बॉलर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए.
![PBKS vs KKR: वरुण चक्रवर्ती की खतरनाक गेंद पर चकमा खा गए शिखर धवन, वीडियो में देखें कैसे गंवाया विकेट ipl 2023 pbks vs kkr Shikhar Dhawan out on varun chakravarthy ball watch video PBKS vs KKR: वरुण चक्रवर्ती की खतरनाक गेंद पर चकमा खा गए शिखर धवन, वीडियो में देखें कैसे गंवाया विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/7c4c037227f2e30c10fb48d34927520d1680351208787366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shikhar Dhawan Out On Varun Chakravarthy Ball: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में खेला जा रहा है. केकेआर ने मैच में टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पंजाब की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 23 रन पर गिर गया. पारी का आगाज करने आए प्रभसिमरन सिंह 23 रन बनाकर आउट हुए. इस बीच पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने जिम्मेदारी से बैटिंग की. जब वह 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो मिस्ट्री स्पिन वरुण चक्रवर्ती की एक गेंद पर चूक गए. इस गेंद ने धवन के स्टंप बिखेर दिए. सोशल मीडिया पर उनके आउट होने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वरुण ने शिखर को किया बोल्ड
पंजाब किंग्स की पारी का 15वां ओवर वरुण चक्रवर्ती फेंकने आए. इस दौरान शिखर धवन उनके सामने थे. यह 14वें ओवर की तीसरी गेंद थी जिसका टिप्पा खाने के बाद बाहर की तरफ मूवमेंट था. इस दौरान शिखर ने उसे सीधे बल्ले से खेलना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और उन्हें छकाती हुई स्टंप पर जा लगी. पारी का आगाज करने आए शिखर धवन 29 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए.
पंजाब ने बनाए 192 रन का
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में पंजाब की टीम मजबूत स्कोर बनाने में सफल रही. टीम ने 5 विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया है. इस तरह उसने केकेआर के मैच जीतने के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया. पंजाब किंग्स की तरफ से भानुका राजपक्षे हाईएस्ट स्कोरर रहे. वह 50 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा शिखर धवन ने 40 रन की पारी खेली. स्कोरकार्ड पर नजर डाली जाए तो भानुका और शिखर के अलावा प्रभसिमरन सिंह 23, जितेश शर्मा 21, सिकंदर रजा 13 रन बनाकर आउट हुए. वहीं आईपीएल ऑक्शन में अब तक के सबसे महंगे बिके सैम करन ने 17 गेंद पर 26 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि शाहरूख खान भी 11 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)