Gurnoor Brar Debut: पंजाब किंग्स के लिए तेज गेंदबाज गुरनूर बरार ने किया डेब्यू, पढ़ें कैसा रहा अब तक प्रदर्शन
Indian Premier League: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग 11 में 22 साल के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज गुरनूर बरार को भी शामिल किया है.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 38वें मुकाबले में इस समय पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच में इस समय खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स की तरफ से 22 साल के युवा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरनूर बरार को डेब्यू करने का मौका मिला है. मोहाली के स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
गुरनूर बरार को लेकर बात की जाए तो वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब की टीम से खेलते हैं. पंजाब किंग्स ने उन्हें सीजन के बीच में उन्हें उस समय अपनी टीम में शामिल किया था जब राज अंगद बावा पूरी सीजन के लिए चोटिल होकर बाहर हो गए थे. गुरनूर को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा था.
बरार के अभी तक के क्रिकेट करियर को लेकर बात की जाए तो वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं. अभी तक गुरनूर ने 5 प्रथम श्रेणी और 1 लिस्ट-ए मैच खेला है. बरार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अभी तक 7 विकेट अपने नाम किए हैं इसके अलावा एकमात्र लिस्ट ए मैच में उन्होंने 1 विकेट ही हासिल किया है. इसके अलावा बरार के नाम प्रथम श्रेणी में एक अर्धशतक भी दर्ज है और उन्होंने अब तक 26.75 के औसत से 107 रन बनाए हैं.
Congratulations to Gurnoor Brar who is all set to make his debut for the @PunjabKingsIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023
Live - https://t.co/6If1I4omN0 #TATAIPL #PBKSvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/DyNzwaKHhN
पंजाब की टीम में कप्तान शिखर धवन की भी हुई वापसी
लखनऊ के खिलाफ पंजाब टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बात की जाए तो उसमें पिछले कुछ मुकाबलों से चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे कप्तान शिखर धवन की वापसी देखने को मिली है. इससे पंजाब की बल्लेबाजी को भी काफी मजबूती मिलेगी क्योंकि शिखर धवन का इस सीजन में काफी शानदार फॉर्म बल्ले से देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 116.50 के औसत से 233 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...
RR vs CSK: राजस्थान की जीत में हीरो रहे यशस्वी जयसवाल, बताया कैसे आया बल्लेबाजी में निखार