Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 38वें मुकाबले में इस समय पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच में इस समय खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स की तरफ से 22 साल के युवा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरनूर बरार को डेब्यू करने का मौका मिला है. मोहाली के स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
गुरनूर बरार को लेकर बात की जाए तो वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब की टीम से खेलते हैं. पंजाब किंग्स ने उन्हें सीजन के बीच में उन्हें उस समय अपनी टीम में शामिल किया था जब राज अंगद बावा पूरी सीजन के लिए चोटिल होकर बाहर हो गए थे. गुरनूर को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा था.
बरार के अभी तक के क्रिकेट करियर को लेकर बात की जाए तो वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं. अभी तक गुरनूर ने 5 प्रथम श्रेणी और 1 लिस्ट-ए मैच खेला है. बरार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अभी तक 7 विकेट अपने नाम किए हैं इसके अलावा एकमात्र लिस्ट ए मैच में उन्होंने 1 विकेट ही हासिल किया है. इसके अलावा बरार के नाम प्रथम श्रेणी में एक अर्धशतक भी दर्ज है और उन्होंने अब तक 26.75 के औसत से 107 रन बनाए हैं.
पंजाब की टीम में कप्तान शिखर धवन की भी हुई वापसी
लखनऊ के खिलाफ पंजाब टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बात की जाए तो उसमें पिछले कुछ मुकाबलों से चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे कप्तान शिखर धवन की वापसी देखने को मिली है. इससे पंजाब की बल्लेबाजी को भी काफी मजबूती मिलेगी क्योंकि शिखर धवन का इस सीजन में काफी शानदार फॉर्म बल्ले से देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 116.50 के औसत से 233 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...
RR vs CSK: राजस्थान की जीत में हीरो रहे यशस्वी जयसवाल, बताया कैसे आया बल्लेबाजी में निखार