IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की जीत के बाद क्या है प्वॉइंट्स टेबल का हाल, जानिए
PBK vs RR: संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, इस जीत के बाद पंजाब किंग्स के 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं.
IPL 2023 Points Table: आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 192 रन बना सकी. वहीं, इस जीत के बाद पंजाब किंग्स के 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं. शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था.
गुजरात टाइटंस की टीम टॉप पर काबिज
बहरहाल, आईपीएल 2023 प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम टॉप पर बनी हुई है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. इस तरह यह टीम 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. हालांकि, पंजाब किंग्स के भी 4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण गुजरात टाइटंस पहले नंबर पर है. वहीं, इसके अलावा तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर क्रमशः आरसीबी, लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. हालांकि, इन सभी टीमों के 2-2 प्वॉइंट्स हैं.
इन टीमों को है पहली जीत का इंतजार
वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2023 में पहली जीत का इंतजार है. इन टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. बहरहाल, गुजरात टाइटंस ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स को 1 मैच जीत जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल, ऋतुराज गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टॉप पर है. जबकि गेंदबाजों की बात करें तो अब तक मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 8 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें-
RR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में राजस्थान को 5 रनों से हराया, एलिस ने झटके 4 विकेट