MI vs PBKS, Match Highlights: पंजाब ने मुंबई को रोमांचक मैच में 13 रनों से हराया, सूर्या-ग्रीन की पारी पर भारी पड़ा अर्शदीप का आखिरी ओवर
IPL 2023: 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में 201 रन ही बनाने में सफल हो सकी. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए.
MI vs PBKS IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) के पिछली 3 मुकाबलों में चली आ रही जीत की लय को रोकने का काम किया. इस सीजन के 31वें लीग मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 13 रनों से मात देने के साथ इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की. 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवरों में 201 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही. पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए.
इशान किशन नहीं दिखा सके कमाल, रोहित को मिला कैमरून ग्रीन का साथ
पंजाब किंग्स के 215 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत इस मुकाबले में बिल्कुल भी अच्छी नहीं देखने को मिली. इस मैच में टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में इशान किशन के रूप में लगा जो सिर्फ 1 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को कैमरून ग्रीन का साथ मिला और दोनों ने पहले 6 ओवरों में टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और स्कोर को 54 रनों तक पहुंचा दिया.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कैमरून ने सूर्या के साथ मिलकर बनाए रखी रन गति
पहले 6 ओवरों का खेल समाप्त होने के बाद रोहित शर्मा ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर स्कोर को तेजी से के साथ आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा. इसके बाद दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी देखने को मिली. रोहित शर्मा के रूप में मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका 84 के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 27 गेंदों में 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
सूर्या और कैमरून ने 36 गेंदों में की 75 रनों की साझेदारी और मैच को बनाया रोमांचक
रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में कुछ अलग ही आत्मविश्वास के साथ बैटिंग करते दिखाई दिए. कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर सूर्या ने तेजी के साथ ना सिर्फ स्कोर को आगे बढ़ाने का क्रम जारी रखा बल्कि टीम को जीत की तरफ भी लेकर जाने का प्रयास किया. दोनों के बीच में तीसरे विकेट के लिए 36 गेंदों में 75 रनों की तेज साझेदारी देखने को मिली. कैमरून ग्रीन ने इस मैच में 43 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. मुंबई की टीम को 159 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था.
सूर्या के पवेलियन लौटते पंजाब ने की वापसी, अर्शदीप ने गेंद से निभाई अहम भूमिका
कैमरून ग्रीन के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव ने लगातार तेजी से रन बनाना जारी रखा जिसमें उन्हें टिम डेविड का साथ मिला. सूर्या इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद अहम समय पर 26 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर अर्शदीप को अपना विकेट थमा बैठे. यहां से पंजाब किंग्स की टीम को वापसी का मौका मिला जिसमें मुंबई की तरफ से टिम डेविड ने कोशिश जरूर की लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.
मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे, लेकिन अर्शदीप सिंह के इस ओवर में टीम सिर्फ 2 रन ही बना सकी और 2 विकेट भी गंवा दिए. जिससे मुंबई इंडियंस इस मैच में 20 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 201 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी. पंजाब के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवरों में 29 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए. इसके अलावा नाथन एलिस और लियम लिविंगस्टन ने भी 1-1 विकेट हासिल किया.
पंजाब की पारी में कप्तान सैम करन और हरप्रीत सिंह भाटिया ने दिखाया कमाल
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तान सैम करन और हरप्रीत सिंह भाटिया के बल्ले से बेहतरीन पारियां देखने को मिली, जिसके दम पर टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 214 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. पंजाब किंग्स की टीम ने अपनी पारी के आखिरी 6 ओवरों में कुल 109 रन बनाए थे.
सैम करन ने इस मैच में 55, हरप्रीत सिंह भाटिया ने 41 जबकि जीतेश शर्मा ने सिर्फ 7 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली थी. इस मुकाबले में मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में पीयूष चावला और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें...
IN PHOTOS: गुजरात के गेंदबाजों ने फैंस को दिया ईद का गिफ्ट, लखनऊ पर दर्ज की शानदार जीत