Indian Premier League Auction, PSL 2023: आईपीएल ऑक्शन से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा दांव खेला है. पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीजन के लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट तैयार हो गया है. पीएसएल के इस ड्राफ्ट में 500 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों में आरोन फिंच, मैथ्यू वेड, मोईन अली, वानेंदु हसरंगा, कायरन पोलार्ड और मार्टिन गुप्टिल शामिल हैं. आगामी 15 दिसंबर को पाकिस्तान सुपर लीग के लिए खिलाड़ी ड्राफ्ट किए जाएंगे. इस दौरान आईपीएल में भाग लेने वाले कई खिलाड़ी पीएसएल के ड्राफ्ट में भाग लेंगे. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा. 


इंग्लैंड के सबसे ज्यादा खिलाड़ी


जियो न्यूज के पास उपलब्ध सूची के मुताबिक, पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा इंग्लैंड के 138 खिलाड़ियों ने नामांकन कराया है. ये सभी खिलाड़ी पीएसएल की फ्रेचाइजीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा अफगानिस्तान के 46, बांग्लादेश के 30, न्यूजीलैंड के 6, साउथ अफ्रीका के 26, श्रीलंका के 62, जिंबाब्वे के 11, और वेस्टइंडीज के 40 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन के लिए नामांकन कराया है. 


प्लेटिनम कैटेगरी


पीएलएल की प्लेटिनम कैटेगरी में आरोन फिंच, मैथ्यू वेड, शाकिब अल हसन, एलेक्स हेल्स, डेविड विली, डेविड मालान, मोईन अली, जिमी नीशम, डेविड मिलर, आदिल रशीद, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, कायरन पोलार्ड, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, मार्टिन गुप्टिल और लुंगी एनगिडी शामिल हैं.


डायमंड कैटेगरी


पाकिस्तान सुपर लीग की डायमंड कैटेगरी में कार्लोस ब्रैथवेट, इमरान ताहिर, साकिब महमूद, जेम्स विंस, तमीम इकबाल, मुशफिक उर रहीम, हजरतुल्लाह जजाई, विल जैक, रीजा हेंड्रिक्स, शाई होप और सिकंदर रजा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इऩके अलावा जूनियर डाला और टेंबा बऊमा गोल्ड कैटेगरी में शामिल हैं. 


पीएसएल का शेड्यूल


पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत 9 फरवरी 2023 से होगी. वहीं पीएसएल का फाइनल 19 मार्च 2023 को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 40 दिन तक चलेगा. वहीं आईपीएल 2023 की शुरुआत मार्च के लास्ट सप्ताह में होने की उम्मीद है. ऐसे में आईपीएल और पीएसएल का शेड्यूल क्रैश नहीं होगा. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: आईपीएल में वापसी करेंगे क्रिस गेल, लेकिन नए अवतार में आएंगे नज़र


IND vs BAN: दिनेश कार्तिक ने कहा- 'कुलदीप यादव हैं कारगर हथियार, विदेश में दिलाएंगे टीम इंडिया को सफलता'