IPL 2023 Updated Points Table: आईपीएल के 16वें सीजन के 12वें लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी चौथा स्थान हासिल कर लिया है. इस सीजन के पहले मुकाबले में हार का सामना करने के बाद चेन्नई की टीम ने दूसरे मैच में लखनऊ और अब तीसरे मैच में मुंबई की टीम को मात दी. इस समय चेन्नई की टीम का नेट रनरेट भी 0.356 का है.
प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिन्होंने भी अपने तीन मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है और टीम के इस समय 4 अंक हैं. इस समय राजस्थान टीम का नेट रनरेट 2.067 का है. इसके बाद दूसरे नंबर पर प्वाइंट्स टेबल पर लखनऊ की टीम है जिनके भी 4 अंक हैं और टीम का नेट रनरेट 1.358 का है. तीसरे स्थान पर गतविजेता गुजरात टाइटंस की टीम है जिन्होंने अब तक खेले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है और टीम का नेट रनरेट भी 0.700 का है.
प्वाइंट्स पर 5वें और 6वें स्थान पर पंजाब और कोलकाता की टीम
अन्य टीमों को लेकर बात की जाए तो प्वाइंट्स टेबल में अब 5वें स्थान पर पंजाब किंग्स की टीम 4 अंकों के साथ जिसमें टीम का नेट रनरेट 0.333 का है. इसके बाद 6वें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है जिन्होंने अब तक खेले 2 मुकाबलों में से 1 में जीत जबकि 1 में हार का सामना किया है. केकेआर टीम का नेट रनरेट 2.056 है. प्वाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है, जिन्होंने सीजन की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी के जहां 2 अंक हैं वहीं उनका नेट रनरेट -1.256 का है.
अंतिम 3 पायदान पर यह टीमें
12 मुकाबले खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल पर अंतिम 3 पायदान पर मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है. तीनों ही टीमों ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है, वहीं मुंबई टीम का नेट रनरेट -1.394 का है. दिल्ली का लगातार 3 हार के बाद -2.092 का है और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का 2 हार के बाद -2.867 का है.
यह भी पढ़ें...