IPL 2023 Points Table Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में 2 अप्रैल के दिन खेले गए दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार 8 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ नए सीजन का आगाज बेहतरीन तरीके से किया है. इस मैच के साथ अब इस सीजन में सभी टीमों ने 1-1 मुकाबला खेल लिया है, जिसमें पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम काबिज है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार 72 रनों से मैच को अपने नाम किया. जिसके बाद पॉइंट्स टेबल पर 2 अंकों के साथ टीम का नेट रनरेट भी 3.600 का देखने को मिला है. इसके बाद पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम काबिज है जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 50 रनों से मात दी थी. लखनऊ की टीम का नेट रनरेट इस समय 2.500 का है.
पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जिनके 2 अंक होने के साथ नेट रनरेट भी 1.981 का है वहीं चौथे स्थान पर गतविजेता गुजरात टाइटंस की टीम काबिज है, जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी. गुजरात की टीम का नेट रनरेट इस समय 0.514 का है.
पॉइंट्स टेबल में बाकी टीमों का कुछ ऐसा हाल है
पंजाब किंग्स की टीम जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी वह पॉइंट्स टेबल पर इस समय 5वें स्थान पर काबिज हैं जिसमें टीम का नेट रनरेट 0.425 का है. इसके अलावा अन्य टीमों को लेकर बात की जाए तो उसमें 6वें स्थान पर कोलकाता और 7वें स्थान पर चेन्नई पर किंग्स की टीम काबिज है. पॉइंट्स टेबल में आखिरी तीन स्थानों पर मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: एमएस धोनी का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेपॉक में खेलना संदिग्ध, जानिए ताजा अपडेट