IPL 2023 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद के खिलाफ मारी बाज़ी, जानें पॉइंट्स टेबल का ताज़ा हाल
Points Table: IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर ली है. राजस्थान ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराकर पहली जीत अपने नाम की.
IPL 2023 Points Table Update: आईपीएल के 16वें सीज़न की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का चौथा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने 72 रनों से शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का आगाज़ किया. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए. रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी. आइए जानते हैं कि राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का क्या हाल है.
पहली जीत के बाद नंबर वन पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले मैच में जीत दर्ज कर राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पहुंच गई है. टीम ने 2 पॉइंट्स के साथ, + 3.600 का नेट रनरेट भी हासिल किया. शानदार नेट रनरेट की बदौलत ही टीम पॉइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर पहुंचने में कारगर रही.
आठवें नंबर पर खिसकी हैदराबाद
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने के बाद हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है. इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रनरेट -3.600 का हो गया है.
क्या है बाकी टीमों के हाल?
पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स एक जीत, 2 पॉइंट्स और +2.500 के नेट रनरेट के साथ दूसरे, गुजरात टाइटंस एक जीत, 2 पॉइंट्स और +0.514 के नेट रनरेट के साथ तीसरे, पंजाब किंग्स एक जीत, 2 पॉइंट्स और +0.438 के नेट रनरेट के साथ चौथे, कोलकाता नाइट राइडर्स एक हार और -0.438 के नेट रनरेट के साथ पांचवें, चेन्नई सुपर किंग्स एक हार और -0.514 के नेट रनरेट के साथ छठे और दिल्ली कैपिटल्स एक हार और -2.500 के नेट रनरेट के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है.
गौरतलब है कि इस खबर को लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टूर्नामेंट में अपना-अपना पहला मैच खेल रही हैं.
ये भी पढ़ें...
RCB vs MI: बैंगलोर ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन